उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नवरात्र में बड़े पंडालों के अलावा घरों में स्थापित होने वाली प्रतिमाओं पर भी रहेगी पुलिस की नजर - Navratri 2024 - NAVRATRI 2024

नवरात्र को लेकर प्रदेश में तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं. नवरात्र में लगने वाले बड़े पंडालों के अलावा घरों में स्थापित होने वाली प्रतिमाओं पर झांसी पुलिस नजर रखेगी. एडीजी ने इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए है.

Etv Bharat
आगामी त्योहारों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बैठक (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2024, 8:19 AM IST

Updated : Sep 28, 2024, 10:54 AM IST

झांसी:3 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्र के पर्व और आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने और रेल में बढ़ रही घटनाएं को ध्यान में रखते हुए रेल की सुरक्षा को लेकर आयोजित समीक्षा में एडीजी कानपुर जोन ने झांसी ललितपुर और जालौन के पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इस बार नवरात्र में पूरे जनपद में होने वाले बड़े आयोजनों के अलावा घरों में मूर्ति स्थापित करने वाली जगह पर भी पुलिस की तरफ से बड़े आयोजनों की तरह व्यवस्थाओं पर नजर रखी जाएगी.

शुक्रवार को देर शाम जनपद झांसी आये अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर आलोक कुमार सिंह ने, पुलिस लाइन सभागार में बैठक की. इस बैठक में आगामी त्योहार नवरात्र, दशहरा, दीपावली आदि पर क्षेत्रों, बाजारों में भीड़ भाड़ वाले इलाकों में साथ ही मॉल, होटल, आदि में लगातार सुरक्षा व्यवस्था पैदल गस्त करने के लिए झांसी, ललितपुर और जालौन के पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए. साथ ही उन्होंने सामाजिक और व्यक्तिगत रूप से स्थापित की गई प्रतिमाओं पर भी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़े-श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में पहली बार 16 शिवलिंगों का रुद्राभिषेक, नई परंपरा की शुरुआत - Kashi Vishwanath Temple

एडीजी आलोक कुमार सिंह ने रेलवे में बढ़ रही घटनाओं की रोकथाम के लिए जीआरपी और रेल सुरक्षा बल से समन्वय स्थापित कर सुरक्षा करने के साथ घटनाओं वाले स्थानों को चिन्हित कर एक टीम बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा, कि अपराधियों पर लगातार प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी. कई लंबित प्रकरणों पर जल्द निस्तारण के निर्देश दिए गये है. उन्होंने इस मीटिंग सबसे ज्यादा बल नए तरीके से बढ़ रहे साइबर अपराध को रोकने के लिए काफी समय तक अधिकारियों की क्लास लेते हुए उन्हें गुण सिखाए. इस दौरान डीआईजी कलानिधि नैथानी, एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह, सहित जालौन और ललितपुर के पुलिस अधिकारियों स्थित जनपद के समस्त थाना प्रभारी और अभिसूचना इकाई मोजूद रहे.

यह भी पढ़े-नवरात्रि पर पहली बार बाबा विश्वनाथ के साथ गर्भगृह में भक्तों को दर्शन देंगी माता रानी, 9 दिन तक होगी खास पूजा - Navratri 2024

Last Updated : Sep 28, 2024, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details