जैसलमेर: इस वर्ष शारदीय नवरात्र 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2024 तक तक मनाया जाएगा. इस बार मां के भक्तों के लिए नवरात्र का पर्व आश्विन शुक्ल प्रतिपदा गुरुवार को आरम्भ होकर 9 दिन के बजाय 10 दिन तक चलेगा. तृतीया तिथि की वृद्धि के कारण इस बार 10 दिन तक मां का विशेष पूजन होगा. शारदीय नवरात्र आश्विन मास शुक्ल पक्ष हस्त नक्षत्र और इंद्र योग में मनाए जाएंगे.
स्वर्ण नगरी जैसलमेर के ज्योतिषाचार्य उमेश आचार्य ने बताया कि गुरुवार को घटस्थापना का मुहूर्त सुबह 6:40 से 8:06 तक तथा उसके पश्चात अभिजित मुहूर्त में दोपहर 12:11 से 12: 58 बजे तक है . आचार्य ने बताया कि नवरात्र में महाकाली, महालक्ष्मी, महासरस्वती का पूजन व सप्तशती का पाठ मुख्य है. उन्होंने बताया कि अभीष्ट कार्य की सिद्धि के लिए 9 दिनों तक नवरात्र करके दशांश हवन व ब्राह्मण भोजन अवश्य करना चाहिए.