वाराणसी: बनारस में ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करवाने की मुहिम में एक और कदम बढ़ाया. साथ ही पूरे देश में गौ हत्या पूर्णतः प्रतिबंधित करवाने के लिए 33 करोड़ मतदाताओं को गौ माता के लिए ही वोट करने का संकल्प लेने की औपचारिक शुरुआत काशी की नगरी में स्थित केदार घाट के श्री विद्या मठ से किया.
रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट भी लॉन्च किया गया. जिसका नाम 1008.guru/go है. इस वेबसाइट पर जाकर मतदाता फॉर्म भर कर शंकराचार्य के साथ उसी प्रत्याशी या पार्टी को वोट करने की शपथ ले सकते हैं जो लिखित रूप में गौ हत्या को बंद करवाने और गौ माता को राष्ट्र माता के रूप में प्रतिष्ठित करवाने की उद्घोषणा कर चुका होगा. संकल्प लेने वाले गौमतदाता को शङ्कराचार्य की ओ से ऑनलाइन गौ मतदाता प्रमाण पत्र भी आशीर्वाद रूप में तत्काल उनके फॉर्म में भरे हुए ई-मेल पर और वेबसाइट पर पीडीएफ में डाउनलोड करने पर मिल जाएगा.
साथ ही प्रतीक के रूप में 33 मतदाताओं को शङ्कराचार्य महाराज ने भौतिक रूप से भी संकल्प कराया और सबने जाकर वेबसाइट पर भी पंजीकरण करके अपना गौ मतदाता प्रमाण पत्र प्राप्त किया.