शिमला:हिमाचल की राजधानी शिमला के राम मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पहुंचे. इस दौरान मंदिर में साईं बाबा की मूर्ति देख शंकराचार्य भड़क गए और कार्यक्रम का बहिष्कार किया. वहीं, शंकराचार्य बिना मंदिर में दर्शन के ही लौट गए. इसके बाद शंकराचार्य सीधे शिमला के जाखू मंदिर पहुंचे और यहां पर वीडियो संदेश जारी किया.
बता दें कि शिमला लोअर बाजार में प्रभु श्रीराम का मंदिर है. यहां पर एक तरफ साईं की मूर्ति भी स्थापित की गई है. गुरुवार को शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद शिमला राम मंदिर में कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. लेकिन जब उन्हें पता चला कि यहां पर साईं की मूर्ति भी रखी गई है तो उन्होंने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया. बता दें कि शंकराचार्य यहां मंदिर में पूजा अर्चना भी करने वाले थे और उसके बाद उनकी प्रेसवार्ता थी. लेकिन वे बिना मंदिर में पूजा किए ही गुस्से में वहां से चले गए.
शिमला राम मंदिर से मिली जानकारी के अनुसार शंकराचार्य आज सुबह सबसे पहले शिमला के प्राचीन मंदिर जाखू पहुंचे. यहां उन्होंने गौ ध्वज की स्थापना की. इसी दौरान उन्हें राम मंदिर में साईं की प्रतिमा न हटाने की जानकारी मिली. जिसके बाद उनके स्टाफ ने जाखू मंदिर से ही एक संदेश दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि मंदिर में साईं की मूर्ति होने की वजह से शंकराचार्य राम मंदिर नहीं गए, उन्होंने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया है.