Benefits of Desi Shampoo:नौतपा में इन दिनों पारा 50 डिग्री को छू रहा है और गरमी से निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. इस भीषण गर्मी में लोगों को वो पुराने दादी मां के देसी नुस्खे याद आ रहे हैं, जब शैंपू और साबुन ना होने के कारण लोग आजमाते थे. एक जमाना था कि लोग बालों को सेहतमंद रखने के लिए मिट्टी का उपयोग करते थे. काली मिट्टी से बाल धोने से बाल मुलायम और सेहतमंद रहने के साथ-साथ जुएं और डैंड्रफ जैसी समस्याओं से निजात दिलाते थे. खास बात ये है कि ऐसा करने से दिमाग को ठंडा भी रखते थे. आयुर्वेद के जानकार बताते हैं कि काली मिट्टी से देशी तरीके से शैंपू तैयार किया जाता है जो बालों को सेहतमंद रखने के साथ गर्मी में लू से बचाता है और दिमाग को भी ठंडा रखता है.
देसी नुस्खे से बनाए कूल-कूल शैंपू
आयुर्वेद के जानकार रिटायर शिक्षक लोकनाथ मिश्राबताते हैं कि "वैसे तो पुराने समय में लोग सीधे मिट्टी से नहाते थे, लेकिन शैंपू और तरह-तरह के कंडीशनर आने के बाद लोगों ने पुराने नुस्खे अपनाना बंद कर दिए. काली मिट्टी से नहाने और बालों को धोने का दौर समाप्त हो गया है. लेकिन इस भीषण गर्मी ने एक बार फिर मिट्टी के शैंपू की याद दिला दी है."
लोकनाथ मिश्राका दावा है कि उन्होंने मिट्टी का शैंपू बनाने का नया तरीका तैयार किया है. दो चरणों में ये शैंपू तैयार किया जाता है. पहले चरण में काली मिट्टी को कीटाणुमुक्त और साफ सुथरा करने के लिए मिट्टी को छानकर फिटकरी के पानी में डालते हैं. इसे किसी बर्तन में रख देने के कुछ देर बाद मिट्टी नीचे जम जाती है और इसका बचा पानी निकाल देते हैं. मिट्टी के सूखने पर ये केक के आकार की हो जाती है. दूसरे चरण में हम नीम की पत्ती और रीठा शिकाकाई के जरिए मिश्रण तैयार करते हैं. इसके लिए हम नीम की पत्ती और रीठा शिकाकाई को एक साथ उबालते हैं. दोनों का अर्क निकलने के बाद उसे ठंडा किया जाता है और एक बाॅटल में भर कर अलग रख लेते हैं.
देसी शैंपू के उपयोग करने का तरीका
इसका आपयोग करने के लिए हम नीम और रीठा शिकाकाई से तैयार मिश्रण को एक छोटे बर्तन में लेते हैं और जरूरत के हिसाब से कीटाणुमुक्त काली मिट्टी को लेते हैं. इस काली मिट्टी को मिश्रण में डालकर कुछ देर के लिए छोड़ देते हैं. मिश्रण में मिट्टी पूरी तरह घुल जाने के बाद जो घोल तैयार होता है उसे बालों में लगाते हैं, फिर बालों के सूखने का इंतजार करते हैं. बालों की मिट्टी सूख जाने के बाद बाल धो लेते हैं. इसके बाद बाल चमकदार और मुलायम हो जाते हैं और डेंड्रफ की समस्या धीरे-धीरे खत्म हो जाती है.