उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के शंभू को लगी रघुवर की लगन, 35 साल में 35 करोड़ बार राम नाम लिखने का दावा - Ram devotee Shambhu Dayal - RAM DEVOTEE SHAMBHU DAYAL

Ram devotee Shambhu Dayal of Salt Almora हनुमान जी को भगवान श्रीराम का सबसे बड़ा भक्त माना जाता है. रामायण समेत अनेक पौराणिक ग्रंथों के अध्ययन से पता चलता है कि हनुमान जी हर चीज में राम नाम ढूंढते थे. कलियुग में भी एक से बढ़कर एक राम भक्त हैं. उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित सल्ट इलाके में छोटी सी चाय की दुकान चलाने वाले शंभू दयाल खाली समय में बस राम नाम लिखते रहते हैं. उनका दावा है कि 35 साल में वो इतने ही करोड़ बार राम का नाम कॉपियों में लिख चुके हैं.

Shambhu Dayal of Salt Almora
राम भक्त की कहानी (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 8, 2024, 6:12 AM IST

35 करोड़ बार राम नाम लिखने वाला भक्त (Video- ETV Bharat)

रामनगर: अल्मोड़ा जिले के सल्ट विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले शंभु दयाल को राम नाम की ऐसी धुन लगी कि वो अनोखा तरीका अपनाया. वो रोज समय मिलने पर राम नाम लिखने लगे. उनका दावा है कि 35 साल में वो 35 करोड़ बार राम का नाम लिख चुके हैं. इलाके के लोग इन्हें कलियुग का सबसे बड़ा राम भक्त बताते हैं.

35 साल में 35 करोड़ बार राम नाम लिखने का दावा (Photo- ETV Bharat)

उत्तराखंड में राम का अनोखा भक्त: आज हम आपको उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट विधानसभा क्षेत्र के एक ऐसे भक्त से मिलाने जा रहे हैं, जिनको राम नाम के अलावा कुछ नहीं भाता. इनको अपने प्रभु की ऐसी लगन लगी कि उसने आजीवन प्रभु का नाम जपने का प्रण ले लिया. अपने प्रभु श्रीराम की भक्ति आरम्भ कर दी. राम भक्त शम्भू दयाल विश्व शांति के लिए पिछले 35 वर्षों से राम नाम लिख रहे हैं. उनका दावा है कि वो 35 करोड़ से ज्यादा बार कॉपियां में राम का नाम लिख चुके हैं और ये क्रम जारी है.

35 साल से लिख रहे हैं राम नाम (Photo- ETV Bharat)

राम नाम से भर चुकी ढेरों कॉपियां: प्रभु श्री राम का नाम लिखते लिखते शंभू दयाल सैकड़ों कॉपियां भर चुके हैं. उसके साथ ही सैकड़ों पेन की रीफिल भी राम-राम का नाम लिखते लिखते खत्म हो चुकी हैं, लेकिन उनका राम नाम का लिखना आज भी जारी है. कैसी भी परिस्थिति क्यों न हो, वह कभी राम का नाम लेना और लिखना नहीं भूलते हैं. शंभू का दावा है कि वह करीब 35 करोड़ से अधिक बार राम का नाम लिख चुके हैं.

राम नाम से भरी सैकड़ों कॉपियां, खाली हुए ढेरों पेन (Photo- ETV Bharat)

चाय की दुकान चलाते हैं राम भक्त शंभू दयाल: उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के सल्ट विधानसभा क्षेत्र स्थित मौलेखाल में शंभू दयाल एक छोटे से खोखे में चाय की दुकान चलाते हैं. खोखे में बस 2 से 3 लोग बैठकर चाय पी पाते हैं. शंभू दयाल ने बताया कि कैसी भी परिस्थिति हो, उन्होंने कभी राम का नाम लिखना बंद नहीं किया. उन्होंने बताया कि उनके घर में उनकी पत्नी देवकी देवी और चार बच्चे हैं. इनमें दो दिव्यांग हैं. उन्होंने बताया कि प्रभु के आशीर्वाद से घर का गुजारा चल रहा है.

शंभू दयाल कॉपी पर राम नाम लिखते जा रहे हैं (Photo- ETV Bharat)

गुरु से मिली राम नाम लिखने की प्रेरणा: शंभू दयाल कहते हैं कि 35 वर्ष पूर्व उन्होंने अपने गुरु जी से प्रेरणा लेकर विश्व शांति के लिए यह बीड़ा उठाया. आज 35 करोड़ से ज्यादा बार वह राम का नाम लिख चुके हैं. वो राम नाम लिख कर गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने की भी इच्छा रखते हैं. शंभू दयाल ने बताया कि जब चाय बनाने से उन्हें फुर्सत मिलती है, तो वह राम का नाम लिखना शुरू कर देते हैं. उन्होंने बताया कि उनकी दुकान पर कोई भी फकीर या कोई भी जरूरतमंद चाय पीने आता है तो वह उसे बिना पैसों के ही चाय पिला देते हैं.

शंभू दयाल राम भक्त हैं (Photo- ETV Bharat)

विश्व शांति के लिए लिख रहे राम नाम: वहीं शंभू दयाल की दुकान पर चाय पीने आने वाले लोग भी कहते हैं कि ऐसी भक्ति और कहीं नहीं देखी. वह कहते हैं कि इनको राम नाम का जाप करते हुए हम हमेशा से देखते हुए आ रहे हैं. वह कहते हैं कि इन्होंने 35 करोड़ से ज्यादा बार राम का नाम लिख दिया होगा. इसके साक्ष्य कई कॉपियां और सैकड़ों पेन हैं. उन्होंने कहा कि इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आना चाहिए.
ये भी पढ़ें: काशीपुर में धूमधाम से निकली मां बाल सुंदरी देवी की ध्वजयात्रा, जयकारों से भक्तिमय हुआ वातावरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details