देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों निकाय चुनाव के लिए प्रचार जोर शोर से किया जा रहा है. पॉलिटिकल पार्टीज अपने अपने वादे और दावों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. कैंडिडेट 'शहर की सरकार' के दंगल में जीत हासिल करने के लिए सड़क, बिजली, पानी के मुद्दों को लेकर जनता को लुभाने की कोशिश में लगे हैं. वहीं, बीजेपी इन सबसे एक कदम आगे है. बीजेपी निकाय चुनाव में स्थानीय मुद्दों के साथ ही देश के मुद्दों पर भी वोट अपील कर रही है. इन मुद्दों में सबसे पहले नंबर पर यूसीसी है. दूसरे नंबर पर राम मंदिर है. इसके साथ ही बीजेपी पीएम मोदी के कामों को भी निकाय चुनाव में गिनवा रही है.
बीजेपी नेता लगातार निकाय चुनाव के प्रचार में यूसीसी को लेकर बात कर रहे हैं. सभी धामी सरकार की यूसीसी को लेकर की गई पहल को आगे रखकर लोगों से समर्थन की अपील कर रहे हैं. आज खुद सीएम धामी ने निकाय चुनाव प्रचार के दौरान यूसीसी का जिक्र किया. सीएम धामी ने जनता को संबोधित करते हुए लोगों को बीजेपी का बोर्ड क्यों बनाना है इसके कारण गिनाये.
जनता तय करे.... pic.twitter.com/RrL9vMfHZP
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 15, 2025
अपने संबोधन में सीएम धामी ने कहा 'आप सब लोगों ने जिसके (यूसीसी) लिए मतदान देकर सरकार बनाई, उसका विधेयक बन चुका है. आजकल उसका प्रशिक्षण चल रहा है. यूसीसी अब अंतिम चरण में है. हम यूसीसी को इसी महीने लागू करने जा रहे हैं'.
#WATCH | Rishikesh: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, " ...the thing for which you voted for us and formed our govt, uniform civil code...we will implement it this month..." pic.twitter.com/GZbs5A0RhZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 15, 2025
बता दें निकाय चुनाव के प्रचार को लेकर सीएम धामी एक्शन मोड में हैं. आज सीएम धामी ने जोशीमठ, गोपेश्वर, मुनी की रेती में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान सीम धामी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरा. साथ ही उन्होंने जनता से बीजेपी कैंडिडेट्स को जिताकर भाजपा का बोर्ड बनाने की बात कही. सीएम धामी ने कहा उनकी सरकार प्रदेश के विकास के प्रतिबद्ध है. सीएम धामी ने गोपेश्वर में कहा भाजपा राज्य के समग्र विकास के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कांग्रेस विकास और जनकल्याणकारी कार्यों को रोकने का काम करती है.
#WATCH | Gopeshwar, Chamoli (Uttarakhand) | At the public meeting organised for BJP candidate from Gopeshwar in the municipal elections in Gopeshwar, Chamoli, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, " while the bjp is working for the overall development of the state… pic.twitter.com/PUCqXRY3ji
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 15, 2025
सीएम धामी ने कहा पीएम मोदी के सहयोग से उत्तराखंड में विकासकार्य हो रहे हैं. केंद्र की मदद से ही 2 लाख करोड़ से भी अधिक की योजनाओं का काम किया जा रहा है. सीएम धामी ने कहा केंद्र सरकार गरीबों को पक्का घर दे रही है. बुजुर्गों को दोगुना पेंशन दिया जा रहा है. गरीब परिवारों को गैंस सिलेंडर दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
- सरकार का सातवां कदम, उत्तराखंड को बना देगा नंबर वन! UCC को जानिए स्टेप बाय स्टेप
- UCC को लेकर संशय बरकरार! राज्य स्थापना दिवस पर लागू होना मुश्किल, जानें क्यों?
- उत्तराखंड में पास हुआ ऐतिहासिक यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल, इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई धामी सरकार
- यूसीसी को लेकर खत्म होगा कन्फ्यूजन, दूर होगी हर शंका, पब्लिक हुई फाइनल रिपोर्ट, यहां पढ़ें
- सार्वजनिक की गई उत्तराखंड UCC रिपोर्ट, ऑफिशियल वेबसाइट पर 4 खंड़ों में अपलोड, सीएम बोले- आसानी से मिलेगा न्याय