देहरादून: एटीएम मशीन के कैश स्लॉट में लोहे की पट्टी पर टेप लगाकर धोखाधड़ी करने वाले ठग को पटेलनगर पुलिस ने टी स्टेट प्रेमनगर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयोग की जा रही 10 लोहे की पत्तियां और 22000 रुपए नकद बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी उत्तरप्रदेश का रहने वाला है और उसके खिलाफ रुड़की और गाजियाबाद में भी एटीएम ठगी के केस दर्ज हैं. बहरहाल पुलिस द्वारा आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.
एटीएम मशीन के कैश स्लॉट में लोहे की पट्टी पर टेप लगाकर ठगी: बता दें कि 13 जनवरी को सौरभ कन्नौजिया नाम के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि तेलपुर चौक मेहुंवाला स्थित हिटाची के एटीएम पर पैसे निकालने के दौरान उनके मोबाइल पर पैसे निकलने का मैसेज आया, लेकिन एटीएम मशीन से पैसे बाहर नहीं निकले. जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल बैक के टोल फ्री नंबर पर दी. एटीएम मशीन को चेक करने पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम मशीन के कैश स्लॉट में लोहे की पट्टी पर टेप लगाकर उनका पैसा होल्ड करन पता चला.
टी स्टेट प्रेमनगर जाने वाले रास्ते से आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ कोतवाली पटेल नगर में मुकदमा दर्ज किया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया. गठित टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में पीड़ित से पूछताछ की और सीसीटीवी कैमरों को चेक किया, तभी घटना में शामिल संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी मिली. मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल आरोपी अफरोज आलम निवासी गाजियाबाद को टी स्टेट प्रेमनगर जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया.
रुड़की और गाजियाबाद में भी आरोपी ने की थी ठगी: कोतवाली पटेल नगर प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि आरोपी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और पिछले कुछ सालों से लोनी गाजियाबाद (यूपी) में रहता है. उसके द्वारा पहले भी रुड़की और गाजियाबाद में एटीएम में पत्ती लगाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था. आरोपी 12 जनवरी को अपने वाहन से गाजियाबाद से देहरादून आया था और देहरादून में उसके द्वारा लालपुल, कांवली रोड और बल्लीवाला चौक के पास पीएनबी बैंक के एटीएम से लोहे की पट्टी लगाकर लोगों से ठगी की गई थी, जिसमें उसे 22,000 रुपए मिले थे.
घटना के बाद आरोपी मौके से हो गया था फरार: कमल सिंह ने बताया कि इन स्थानों पर पैसे एटीएम से बाहर ना आने पर संबंधित व्यक्ति उस एटीएम में खराबी समझकर चले गए थे, लेकिन हिटाची के एटीएम से पैसे न निकलने पर संबंधित व्यक्ति द्वारा बैक में शिकायत की गई थी, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. उन्होंने कहा कि आरोपी की कुछ अन्य एटीएम में इसी प्रकार की धोखाधड़ी करने और उसके बाद वापस गाजियाबाद भागने की योजना थी. इससे पहले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-