नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में पत्नी और साले की हत्या मामले में आरोपी पति के कबूलनामे के बावजूद हत्या की इस गुत्थी को पुलिस पूरी तरीके से नहीं सुलझा पाई है. आरोपी से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है लेकिन वो अपना बयान बदल रहा है. आरोपी हत्या की वजह पत्नी के चरित्र पर शक बता रहा है, तो कभी हत्या की वजह घरेलू झगड़े को जिम्मेदार ठहरा रहा है. दोनों ही मामले में आरोपी के पास इस बात का कोई जवाब नहीं मिल पाया है कि उसने पत्नी के साथ साले की हत्या को अंजाम क्यों दिया.
आरोपी बार बार बदल रहा बयान आरोपी के परिवार के सदस्यों की भूमिका पुलिस को संदिग्ध लग रही है. पुलिस का कहना है कि परिवार के सदस्यों द्वारा दिए गए बयान में काफी विरोधाभास है. जांच में इस बात के भी सबूत मिले हैं कि घटनास्थल के साथ छेड़छाड़ की गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के माता पिता सहित अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है, उनके अलग-अलग बयान दर्ज कराये जा रहे हैं. ताकि उनकी भूमिका का भी पता चल सके.
गुरुवार को शव परिवार को सौंपे गए
बता दें कि बुधवार को पूर्वी दिल्ली शकरपुर इलाके में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. इलाके में रहने वाले एक शख्स ने अपनी टीचर पत्नी और नाबालिग साले की स्क्रूड्राइवर से खोपकर हत्या कर दी.हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया,लेकिन जब मामले का पता पुलिस को चला तो उसने सरेंडर कर दिया. मृतक की पहचान 30 वर्षीय कमलेश होलकर और 17 वर्षीय राम प्रताप होलकर के तौर पर हुई है.
स्कूल में टीचर थी कमलेश होलकर
कमलेश होलकर दिल्ली से सटे साहिबाबाद में एक स्कूल की टीचर थी. जबकि राम प्रताप अपने परिवार के साथ यूपी के मथुरा में रहता था और वह अपनी बहन के यहां भांजे का जन्मदिन मनाने के लिए 14 अप्रैल को आया था. कमलेश अपने पति श्रेयांश और दो बेटे के साथ शकरपुर के गली नंबर तीन स्थित मकान की दूसरी मंजिल पर रहती थी,पहली मंजिल पर उसके साथ ससुर रहते है.
पूर्वी दिल्ली जिला डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि बुधवार सुबह 10:11 पर शकरपुर गली नंबर 3 के एक मकान में झगड़े की कॉल मिली. सूचना मिलते ही शकरपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर दो शव बरामद हुए, क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल की जांच कराई गई. मृतक की पहचान 30 वर्षीय कमलेश और 17 वर्षीय राम प्रताप के तौर पर हुई.
शुरुआती पूछताछ में पता चला कि कमलेश और उसके पति श्रीयंश के बीच झगड़ा हुआ था और झगड़े के बाद से वो फरार था.
डीसीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में हत्या का शक श्रीयंश पर गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू की तभी श्रीयंश घटनास्थल पर पहुंच गया और उसने पत्नी कमलेश और साले राम प्रताप की हत्या कबूल कर ली.
उसने बताया कि दोनों की हत्या उसने स्क्रूड्राइवर से की थी. आरोपी की निशानदेही पर स्क्रूड्राइवर भी बरामद हो गया है.
ये भी पढ़ें-AAP विधायक अमानतुल्लाह खान बोले- ED ने की 13 घंटे तक पूछताछ, उनके हर सवाल का दिया जवाब
डीसीपी ने बताया कि इस पूरे मामले में आरोपी और इसके परिवार के बयान में कई विरोधाभास है, जिसके वजह से हत्या के सही कारण का पता नहीं चल पाया है, घर में मौजूद सभी सदस्यों के बयान दर्ज किया जा रहे हैं, साथ ही परिवारवालों की भूमिका की भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-केजरीवाल की हेल्थ को लेकर LG ने जताई चिंता, तिहाड़ जेल के DG से 24 घंटे के भीतर मांगी रिपोर्ट