मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मक्सी में गरजे दिग्विजय सिंह, मध्य प्रदेश सरकार पर एकतरफा कार्रवाई का लगाया आरोप - Digvijay Singh Reached Maksi - DIGVIJAY SINGH REACHED MAKSI

शाजापुर के मक्सी में पिछले दिनों दो समुदायों में विवाद हो गया है. इस घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं करीब 8 लोग घायल हुए थे. इसी बीच शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मक्सी पहुंची. जहां उन्होंने मृतक के परिवार से मिलने के बाद मध्य प्रदेश सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाए.

DIGVIJAY SINGH REACHED MAKSI
सांप्रदायिक विवाद के बाद मक्सी पहुंचे दिग्विजय सिंह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 27, 2024, 8:22 PM IST

शाजापुर: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शुक्रवार को शाजापुर जिले के मक्सी पहुंचे. यहां पर उन्होंने साम्प्रदायिक विवाद में मारे गए अमजद के परिजनों से मुलाकात की और परिवार के लोगों से चर्चा कर उन्हें सांत्वना दी. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई पर सवाल उठाए. दिग्विजय सिंह ने कहा कि, "अगर पुलिस समय पर कार्रवाई करती, तो मक्सी में इतना बड़ा विवाद नहीं होता.

सरकार करती है एकतरफा कार्रवाई: दिग्विजय

बता दें कि 25 सितंबर को मक्सी में साम्प्रदायिक विवाद हो गया था. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 8 लोग घायल हुए. इसी बीच शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मक्सी पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि "साम्प्रदायिक विवाद वहीं होता है, जब शासन और प्रशासन एकतरफा कार्रवाई करता है. लगातार हम 20 साल से देख रहे हैं कि प्रदेश में जहां भी साम्प्रदायिक विवाद हुए हैं, वहां पर एकतरफा कार्रवाई की गई है. मक्सी की घटना में भी ऐसा ही देखने को मिला."

मक्सी में मृतक के परिवार से मिले दिग्विजय सिंह (ETV Bharat)

पुलिस की लापरवाही से मक्सी में हुआ विवाद

दिग्विजय सिंहने बताया कि "जब पीड़ित पक्ष के लोग घटना के 2 दिन पहले हुए विवाद की शिकायत करने थाने गए थे, तो पुलिस ने पीड़ित परिवार के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया था. मक्सी में हुए विवाद में पूर्ण रूप से शाजापुर पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत और मक्सी थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल की लापरवाही देखने को मिली. यदि पुलिस समय पर कार्रवाई करती, तो मक्सी में इतना बड़ा विवाद नहीं होता. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है."

यहां पढ़ें...

मोहन यादव को दिग्विजय सिंह का अल्टीमेटम, किसानों को DAP नहीं मिला तो उठाएंगे बड़ा कदम

राहुल गांधी को आतंकी बताने पर भड़के दिग्विजय सिंह, बोले- पीएम मोदी की लीडरशिप करवा रही विरोध

पूर्व मुख्यमंत्री ने किया धारा 163 का उल्लंघन

शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मक्सी पहुंचे. जहां पीड़ित परिवार से मिलने के बाद उन्होंने रेस्ट हाउस तक जुलूस निकाला. जबकि मक्सी में हुए सांप्रदायिक विवाद के बाद जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र में धारा 163 लगाया गया है. इसमें 4 या 4 से अधिक लोगों के एक साथ जमा होने पर प्रतिबंध होता है. इसके बावजूद दिग्विजय सिंह करीब 100 लोगों के साथ जुलूस के रूप में पीड़ित के निवास से रेस्ट हाउस तक पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details