राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जिला निरस्त करने के खिलाफ आक्रोश, आज शाहपुरा बंद, 28 दिन से चल रहा है धरना प्रदर्शन - SHAHPURA REMAINED CLOSED

भीलवाड़ा के शाहपुरा को जिले का दर्जा निरस्त करने के विरोध में मंगलवार को कस्बा बंद रहा. जन आक्रोश रैली भी निकाली गई.

Shahpura Remained Closed
शाहपुरा कस्बे के बाजार में बंद दुकानें (ETV Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 28, 2025, 1:32 PM IST

Updated : Jan 28, 2025, 2:13 PM IST

भीलवाड़ा:शाहपुरा का जिले का दर्जा निरस्त करने के विरोध में कस्बे में गत 28 दिन से धरना व प्रदर्शन जारी है. इस मुद्दे पर मंगलवार को शाहपुरा कस्बे में बंद का आह्वान किया गया है. इसके चलते कस्बे के बाजार सुबह से ही बंद है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में जगह-जगह पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है. बता दें कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने शाहपुरा को भीलवाड़ा जिले से अलग कर नया जिला बनाया था. वर्तमान भाजपा सरकार ने इसे वापस निरस्त कर दिया. इसके विरोध में कस्बे में गत 28 दिनों से धरना, प्रदर्शन और आंदोलन जारी है. मंगलवार को इस मुद्दे पर शाहपुरा कस्बा बंद रखा गया.

विधायक का कटआउट तोड़ा:इस मामले में लोग मुखर होकर विरोध कर रहे हैं. सोमवार देर रात कस्बे के त्रिमूर्ति चौराहे पर लग रहे स्थानीय भाजपा विधायक लालाराम बैरवा के कट आउट को लोगों ने हटाकर टुकड़े-टुकड़े कर दिए. शाहपुरा संघर्ष समिति के आह्वान पर मंगलवार को संपूर्ण शाहपुरा कस्बा बंद रखा गया. बंद समर्थक इस दिन को ब्लैक -डे के रूप में मना रहे हैं. कस्बे में संचालित लगभग 60 मेडिकल स्टोरों को भी बंद का समर्थन मिला है.

जन आक्रोश रैली में शामिल बाइक सवार (ETV Bharat Bhilwara)

इसे भी पढ़ें: शाहपुरा को फिर से जिला बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल

जन आक्रोश रैली निकाली: शाहपुरा संघर्ष समिति के संयोजक राम प्रसाद जाट ने बताया कि दोपहर बाद कस्बे में महलों की चौक में जनसभा का आयोजन किया गया. यहां शहर की सड़कों पर जन आक्रोश रैली निकाली गई और शाहपुरा को फिर से जिला बनाने की मांग की गई.

28 दिन से चल रहा है धरना प्रदर्शन (फोटो ईटीवी भारत भीलवाड़ा)

विधायक ने सीएम से की थी मुलाकात: शाहपुरा जिला वापस बनाने की मांग को लेकर स्थानीय भाजपा विधायक को लालाराम बैरवा और जहाजपुर से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा के नेतृत्व में 12 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में जयपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की और शाहपुरा को वापस जिला बनाने की मांग की.

Last Updated : Jan 28, 2025, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details