भीलवाड़ा:शाहपुरा का जिले का दर्जा निरस्त करने के विरोध में कस्बे में गत 28 दिन से धरना व प्रदर्शन जारी है. इस मुद्दे पर मंगलवार को शाहपुरा कस्बे में बंद का आह्वान किया गया है. इसके चलते कस्बे के बाजार सुबह से ही बंद है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में जगह-जगह पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है. बता दें कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने शाहपुरा को भीलवाड़ा जिले से अलग कर नया जिला बनाया था. वर्तमान भाजपा सरकार ने इसे वापस निरस्त कर दिया. इसके विरोध में कस्बे में गत 28 दिनों से धरना, प्रदर्शन और आंदोलन जारी है. मंगलवार को इस मुद्दे पर शाहपुरा कस्बा बंद रखा गया.
विधायक का कटआउट तोड़ा:इस मामले में लोग मुखर होकर विरोध कर रहे हैं. सोमवार देर रात कस्बे के त्रिमूर्ति चौराहे पर लग रहे स्थानीय भाजपा विधायक लालाराम बैरवा के कट आउट को लोगों ने हटाकर टुकड़े-टुकड़े कर दिए. शाहपुरा संघर्ष समिति के आह्वान पर मंगलवार को संपूर्ण शाहपुरा कस्बा बंद रखा गया. बंद समर्थक इस दिन को ब्लैक -डे के रूप में मना रहे हैं. कस्बे में संचालित लगभग 60 मेडिकल स्टोरों को भी बंद का समर्थन मिला है.