शाहजहांपुर: जिले में इस समय बाढ़ का प्रकोप जारी है. शहर से लेकर गांव तक पानी में डूबे हुए हैं. एक तरफ जहां बाढ़ के पानी ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं, एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो बेहद शर्मनाक है. दरअसल, कपड़े खराब न हो, इसलिए मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल स्ट्रेचर पर सवार होकर निकलने का वीडियो सामने आया है. प्रिंसिपल अस्पताल के स्ट्रेचर पर बैठे हैं, जबकि चार सरकारी कर्मचारी खींचकर बाहर ले रहे हैं. यहीं नहीं अपनी पहचान छिपाने के लिए प्रिंसिपल राजेश कुमार अपना चेहरा बार-बार रुमाल से ढक रहे हैं. वीडियो सामने के बाद प्रिंसिपल की जमकर किरकिरी हो रही है.
VIDEO; मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल स्ट्रेचर पर हुए सवार, बाढ़ के पानी में 4 कर्मचारियों से खिंचवाया, रुमाल से ढंका चेहरा - FLOOD IN SHAHJAHANPUR - FLOOD IN SHAHJAHANPUR
यूपी के शाहजहांपुर में बाढ़ के बीच शर्मनाक तस्वीर आई है. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को उनके सरकारी कर्मचारी स्ट्रेचर पर बैठकर उन्हें पानी से बाहर निकल रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 13, 2024, 8:24 PM IST
बता दें कि शहर के साथ शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज के अंदर पिछले दो दिनों से 5 फीट से ज्यादा पानी भरा हुआ है. अंदर से मरीज और कर्मचारी पानी के अंदर से घुसकर निकल रहे हैं. लेकिन प्रिंसिपल ने बाहर निकालने के लिए वीवीआईपी तरीका निकाला. प्रिंसिपल साहब ने मरीज को ले जाने वाले स्ट्रेचर पर बैठ गए. इसके बाद अस्पताल के चार सरकारी कर्मचारी बाढ़ के पानी में उतरकर प्रिंसिपल को स्ट्रेचर से खींचते हुए बाहर ले गए. इस दौरान प्रिंसिपल बार-बार अपना चेहरा रुमाल से ढंकते नजर आए. फिलहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.
प्रिंसिपल ने वीडियो वायर होने के बाद दी सफाई
स्ट्रेचर वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश कुमार का बयान सामने आया है. प्रिंसिपल ने कहा कि अस्पताल में पानी भर गया था. इसलिए वह अपने कर्मचारियों के साथ मरीजों को दूसरे जगह शिफ्ट करा रहे थे. इसी दौरान उनके पैर में चोट लग गई थी. प्रिंसिपल ने कहा कि उन्होंने एंबुलेस से बाहर निकलने का प्रयास किया लेकिन कोई अंदर आने को तैयार नहीं हुआ. इसके बाद अपने कर्मचारियों को बताया कि उन्हें चोट लग गई है और उन्हें डायबिटीज है. अगर गंदे पानी में उतरकर गया तो इंफेक्शन फैल हो सकता है. इस पर कर्मचारियों ने उन्हें स्ट्रेचर पर उन्हें पानी से बाहर निकाला.