हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में 8 नशा तस्कर गिरफ्तार, अब तक शाही महात्मा गैंग के 34 स्मगलर अरेस्ट - SHIMLA DRUG CASE

शिमला पुलिस ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शाही महात्मा गैंग के 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.

SHAHI MAHATMA GANG 8 MEMBERS ARREST
शाही महात्मा गैंग के 8 नशा तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 3, 2024, 7:20 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार लगातार अपने पैर पसार रहा है. प्रदेश की राजधानी शिमला में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में शिमला पुलिस को चिट्टा तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. शनिवार को शिमला पुलिस ने शाही महात्मा गैंग के 8 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अब तक इस गैंग के 34 लोगों को पकड़ लिया है. पुलिस को अभी इस गैंग में और सदस्य होने का शक है.

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया,"नशे के खिलाफ शिमला जिले में पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है. पुलिस को इसमें शनिवार को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने शाही महात्मा गैंग के 8 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इन आरोपियों से अब ये पता लगाने की कोशिश करेगी कि इनके साथ और कौन-कौन जुड़ा है और ये कहां-कहां पर सप्लाई देते थे."

गिरफ्तार 8 नशा तस्करों की पहचान

  1. अल्तमस मकरानी (उम्र 21 साल) बिजनोर, उत्तर प्रदेश
  2. नवदीप नेगी (उम्र 39 साल) रोहड़ू, शिमला
  3. संदीप शर्मा (उम्र 29 साल) रोहड़ू, शिमला
  4. रानुष पुहारता (उम्र 27 वर्ष) रोहड़ू, शिमला
  5. खुशी राम ठाकुर (उम्र 28 साल) रोहड़ू, शिमला
  6. सोमेश्वर (उम्र 32 साल) रोहड़ू, शिमला
  7. हनीश रांटा (उम्र 25 साल) रोहड़ू, शिमला
  8. पुरष्कृत वर्मा (उम्र 33 साल) रोहड़ू, शिमला

अब तक गैंग के 34 नशा तस्कर गिरफ्तार

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस ने शाही महात्मा गैंग के अब तक 34 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस को शक है कि इस गैंग में अभी भी 30 से ज्यादा और सदस्य हो सकते हैं. नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी. बीते कुछ समय में शिमला पुलिस तीन गैंग का भंडाफोड़ कर चुकी है.

कैसे हुआ शाही महात्मा गैंग का भंडाफोड़ ?

गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में सबसे पहले रोहड़ू क्षेत्र से कश्मीर के एक व्यक्ति को 468 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था. जिसके बाद पुलिस गैंग के सरगना शाही महात्मा (शशि नेगी) तक पहुंची. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते ही गैंग का भंडाफोड़ किया और इस गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी जारी है. शनिवार को पुलिस ने इस मामले में 8 और लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में चिट्टे की ओवरडोज से 24 साल के युवक की मौत, दिवाली की रात बुझ गया घर का चिराग

ये भी पढ़ें: रंजन गैंग का सफाया जारी, अब तक 2 युवतियों समेत 11 नशा तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:हिमाचल में ड्रग ओवरडोज से डेढ़ साल में 11 लोगों की मौत, नशा तस्करों की 11 करोड़ की संपत्ति जब्त

ये भी पढ़ें: हिमाचल में नशे का जाल लील रहा मां के लाल, चुनावी समर में सियासतदानों को ना फिक्र ना मलाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details