मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवताओं का फूल है सफेद अपराजिता, स्वर्ग से आया ये पुष्प मृत्यु लोक में भी कर सकता है चमत्कार - WHITE APARAJITA FLOWER OF GODS

अपराजिता फूल को लेकर मान्यता है कि, देवताओं ने दिव्य शक्ति से इसे पृथ्वी लोक में लाए हैं. यह सभी देवी-देवताओं का प्रिय फूल है.

WHITE APARAJITA FLOWER OF GODS
देवताओं का फूल है सफेद अपराजिता (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 12, 2024, 8:36 PM IST

शहडोल: फूलों की बात करें तो कुछ फूल ऐसे हैं, जो देवताओं को बहुत प्रिय हैं. इन्हीं में से एक है, सफेद अपराजिता का फूल, जिसे देवताओं का फूल माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि, देवताओं ने अपनी दिव्य शक्ति से मृत्यु लोक में इस फूल को लाया था. ये फूल इंद्र की बगिया में पाया जाने वाला फूल है. सफेद अपराजिता देवी देवताओं को इतना प्रिय है कि, इसे घर में लगा लेने मात्र से कई लाभ होते हैं. अगर इसे भगवान को अर्पित किए जाएं तो जीवन में कई चमत्कारिक बदलाव हो सकते हैं.

इंद्र की बगिया का फूल है सफेद अपराजिता

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि "अपराजिता का फूल इंद्र की बगिया से लाया गया फूल है. देवता इसे अपनी दिव्य शक्ति से आवाहन करके पृथ्वी लोक में लाये हैं. अपराजिता का फूल वैसे तो सभी देवी देवताओं को बहुत प्रिय है, लेकिन भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी को ये बहुत ही पसंद हैं. ऐसा माना जाता है कि, अगर ये फूल सभी भगवान को अर्पित किए जाएं तो बहुत पुण्य लाभ मिलता है."

सफेद अपराजिता से करें ये उपाय

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि सफेद अपराजिता फूल से इन उपायों को करना चाहिए-

  • सफेद अपराजिता का फूल लक्ष्मी जी को चढ़ा दिया जाए तो माता लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं और घर में धन की वर्षा करती हैं.
  • सफेद अपराजिता का फूल अपने घर के सामने लगा लेने मात्र से कई लाभ होते हैं. घर में पॉजिटिविटी बनी रहती है और घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता है. हमेशा देवी देवताओं का आशीर्वाद बना रहता है.
  • इस फूल यदि सुखाकर घर में या घर के दरवाजे के सामने रख दिया जाए तो घर में रिद्धि सिद्धि का वास होता है और लक्ष्मी जी बहुत प्रसन्न होती हैं.
  • सफेद अपराजिता का फूल यदि एकादशी के दिन या पूर्णिमा के दिन लक्ष्मी जी को चढ़ा दिया जाए तो लक्ष्मी जी की नजर जहां तक पड़ती है, वहां धन की बारिश होती है. उस घर में धन की कमी नहीं होती है.
  • दीपावली या एकादशी के दिन सफेद अपराजिता का फूल भगवान को अर्पित किया जाए तो लक्ष्मी माता बहुत प्रसन्न होती हैं.
  • यदि सफेद अपराजिता का फूल हाथ में लेकर के किसी को दान दिया जाए तो दिया गया दान अच्छा होता है. जितना दान देंगे उसके हजार गुना अधिक घर में धन भरा रहेगा.
  • सफेद अपराजिता का फूल भगवान को चढ़ाने, उसे देखने और घर में लगाने से प्रसन्नता होती है. विशेषकर उस घर में और घर के लोगों में लक्ष्मी जी की बड़ी कृपा बनी रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details