शहडोल: मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम का हाल बेहाल है और जगह-जगह पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शहडोल जिले में भी पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बीते सोमवार से ही घने कोहरे का सामना स्थानीय रहवासियों को करना पड़ रहा है. आज मकर संक्रांति के दिन भी सुबह से ही कोहरा है और लोगों का ठंड से हाल बेहाल है.
सुबह से छाया घना कोहरा
शहडोल जिले में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी बहुत कम है, वाहन चलाने में भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन अभी भी कोहरे से लोगों का हाल बेहाल है. कोहरे के साथ ही कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है और तापमान लगातार गिर रहा है. आज मकर संक्रांति का पर्व भी है और इस पर्व में कड़ाके की ठंड ने लोगों का हाल-बेहाल कर रखा है. कोहरा के साथ ही शीतलहर भी चल रही है और ओस की बूंदें जमने की कगार पर हैं.
मकर संक्रांति पर शहडोल में घना कोहरा (ETV Bharat) कई दिनों से कड़ाके की ठंड
रविवार से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, ठंडी हवाएं चल रही हैं, आसमान में घने बादल छाए हुए थे. रविवार शाम को हल्की-फुल्की बूंदाबांदी भी हुई. सोमवार को सुबह से ही घने कोहरे का सामना करना पड़ा. शीतलहर भी इस दौरान चलती रही और सोमवार की शाम को मौसम खुल भी गया था, जिसकी वजह से और ठंडक बढ़ गई. मंगलवार को सुबह से ही एक बार फिर से घने कोहरे का सामना क्षेत्रवासियों को करना पड़ रहा है.अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है.
शहडोल में ओस की बूंदें जमने की कगार पर (ETV Bharat) मकर संक्रांति पर कड़ाके की ठंड
मकर संक्रांति पर सुबह-सुबह स्नान करने का भी महत्व होता है खास तौर पर नदियों में. यहां सुबह से ही भीड़ देखने को मिल रही है लेकिन इस कड़ाके की ठंड ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. मकर संक्रांति के दिन सुबह स्नान करके सूर्य को जल अर्पित करने की परंपरा है. कोहरा और कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में लोग धार्मिक स्थलों पर पहुंच रहे हैं.