मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल में मामा भांजे के बीच हुआ कुछ ऐसा, मामा ने निकाला धनुष भांजे के सीने में उतार दिया बाण - SHAHDOL UNCLE KILLED NEPHEW

हत्या के आरोप में फरार मामा की शहडोल पुलिस तलाश कर रही है. आरोप है कि मामा ने धनुष बाण से भांजे को मौत के घाट उतार दिया.

SHAHDOL UNCLE KILLED NEPHEW
मामा ने भांजे को उतारा मौत के घाट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 24, 2025, 10:48 PM IST

शहडोल: जिले से खौफनाक घटना सामने आई है. आरोप है कि मामा ने भांजे को ही मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, मामा भांजे के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसमें मामा ने घर से धनुष बाण निकाला और भांजे पर निशाना साध दिया. बाण सीधे भांजे के सीने को चीर गया और वह जमीन पर नीचे गिर पड़ा. भांजे की मौत के बाद मामा मौके से फरार हो गया है.

मामा ने भांजे पर चलाया तीर

सीधी थाना प्रभारी राजकुमार मिश्राने बताया, "यह घटना रिमार ग्राम पंचायत के दरेन डोगरा टोला की है. शुक्रवार को मामा बिहारी बैगा और भांजा दलेश बैगा दोनों सुबह से साथ घूम रहे थे. दोनों ने पहले एक साथ भोजन किया और फिर इसके बाद दोनो शराब पीने लगे. शराब पीने के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी. देखते देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मामा गुस्से में घर में अंदर गया और घर में रखा धनुष बाण को उठा लाया और भांजे पर चला दिया. बाण जाकर भांजे के सीने में धंस गया, जिससे उसकी तड़प तड़प कर मौत हो गई."

पुलिस मामा की तलाश में जुटी

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि "ये विवाद घर के अंदर ही हुआ था, जब विवाद बढ़ा तो भांजा दलेश बैगा कमरे से बाहर निकलकर भागने लगा. इसी बीच मामा ने गुस्से में धनुष उठाया और भांजे पर तीर चला दिया. तीर सीधे भांजे के सीने में घुस गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. भांजे के मरते ही आरोपी मामा मौके से फरार हो गया. वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मर्ग कायम कर शव को पोर्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details