शहडोल: शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में आज शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां पतखई घाट के रास्ते छत्तीसगढ़ से लोहा लेकर एक ट्रक आ रहा था, जो अचानक संतुलन खो बैठा और घाट से नीचे खाई में जा गिरा जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए. इंजन व चेचिस अलग-अलग हो गये और चालक की मौत हो गई.
घाट से नीचे खाई में गिरा लोहे से भरा ट्रक
पूरा मामला शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के पतखई घाट का है, जहां ये बड़ी घटना हुई है. बताया जा रहा है, कि छत्तीसगढ़ के रायपुर से लोहे की रॉड ट्रक में लोड कर यह ट्रक शहडोल की ओर आ रहा था. तभी शहडोल के सिंहपुर थाना क्षेत्र के पतखई घाट पर अचानक अनबैलेंस हो गया और 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरा. हादसा इतना खतरनाक था कि ट्रक की बॉडी और इंजन अलग-अलग हो गये, ट्रक चालक बुरी तरह से फंस गया था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.