मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सेब को आंख दिखाने की तैयारी में टमाटर, आसमान छू रहे सब्जियों के दाम - Shahdol Tomato Rate Equal Apple - SHAHDOL TOMATO RATE EQUAL APPLE

मौसम की मार से हरी सब्जियों के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. आलू-प्याज भी लोगों की पहुंच से दूर होता जा रहा है.

SHAHDOL TOMATO RATE EQUAL APPLE
सेब को टक्कर दे रहा टमाटर (gettyimage)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 5, 2024, 9:35 PM IST

शहडोल:नवरात्रि का महीना चल रहा है लेकिन टमाटर के दाम हैं कि आसमान छू रहे हैं या यूं कहें कि टमाटर के दाम और लाल होते जा रहे हैं. टमाटर के अलावा दूसरी सब्जियों के भी दाम भी आसमान छू रहे हैं, जिससे लोगों का हाल बेहाल है.

सेब को टक्कर दे रहा टमाटर

इन दिनों जिस तरह से टमाटर के दाम बढ़ रहे हैं, उससे लोगों की जेब तो ढीली हो रही रही है साथ ही टमाटर के दाम अब सेब को भी टक्कर देने को बेकरार है. बाजार में जहां सेब 100 रुपये से 130 रुपये प्रति किलो के बीच बिक रहा है वहीं टमाटर इन दिनों 60 रुपये से लेकर 100 रुपये किलो तक बिक रहा है. मतलब साफ है कि टमाटर अब सेब को आंख दिखाने वाली स्थिति में आ गया है. टमाटर विक्रेता इमरान बताते हैं कि "मौसम की मार के चलते टमाटर के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. अच्छी क्वालिटी के टमाटर 100 रुपये किलो तक बिक रहे हैं."

हरी सब्जियों के ताजा दाम (ETV Bharat)

दूसरी सब्जियों के दाम छू रहे आसमान

सब्जी व्यापारी राम प्रताप साहूबताते हैं कि "इन दिनों सब्जियों के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. नवरात्रि तक दाम घटने के भी आसार नजर नहीं आ रहे हैं. टमाटर के दाम तो बढ़े ही हुए हैं साथ ही दूसरी साब्जियों के भी दाम असमान छू रहे हैं. बरबटी 60 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है. गिलकी 60 रुपये, लौकी 40 रुपये, करेला 60 रुपये, परवल 80 रुपये, खीरा 60 रुपये, कद्दू 40 रुपये, फूल गोभी 80 से 100 रुपये तक, पत्ता गोभी 40 रुपये तक, धनिया 350 रुपये, हरी मिर्च 80 रुपये, बैगन 40 रुपये, पालक 60 रुपये तो लाल भाजी 40 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है."

सब्जियों के दाम बढ़े (ETV Bharat)
आलू-प्याज पर मौसम की मार (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

आलू प्याज टमाटर की लंबी छलांग, हरी सब्जियां हुईं लाल, जेब काटते वेजिटेबल्स के लेटेस्ट रेट

ड्राय फ्रूट्स को आंखें दिखाने लगा लहसुन, मंडी में ₹30000 प्रति क्विंटल भाव, किचन का रेट चेक करें

आलू-प्याज भी दिखा रहे आंख

आलू-प्याज के व्यापारी उपेंद्र कुशवाहाबताते हैं कि "आलू के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और अभी और बढ़ेंगे तो वहीं प्याज के दाम भी जिस कदर बढ़ रहे हैं वो भी घटने वाले नहीं हैं. आने वाले समय में प्याज के दाम और बढ़ेंगे. आलू अभी जहां ₹35 प्रति किलो की दर से बिक रहा है तो वहीं प्याज ₹60 प्रति किलो की दर से बाजार में बिक रही है और अभी दाम कम होने की उम्मीद कम ही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details