मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश का मालदीव्स, सेना अधिकारी ने की थी सरसी आईलैंड की खोज, सरकार को एक बार में भाया - SARSI ISLAND HISTORY

मछुआरों को नाव और खुद पैसे देकर सेना अधिकारी ने दो दिन तक किया था सर्वे, जानें कैसे बना मध्यप्रदेश का नया आईलैंड.

WHO FOUNDED SARSI ISLAND MP
सेना अधिकारी ने की थी सरसी आईलैंड की खोज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 5 hours ago

Updated : 3 hours ago

शहडोल : मध्य प्रदेश को सरसी आईलैंड के रूप में नई सौगात मिली है. सरसी आईलैंड इन दिनों एमपी ही नहीं पूरे देश भर में सुर्खियों में है. इस अद्भुत और मनमोहक पर्यटन स्थल में देश-विदेश के आईलैंड्स की तरह तमाम सुविधाएं और लग्जरी मौजूद हैं. इस आर्टिकल में जानें कि कैसे पर्यटन विभाग द्वारा विकसित किए गए सरसी आईलैंड की खोज की गई थी और कैसे लोगों को इसके बारे में पता चला.

10 ईको हट्, जिम, लाइब्रेरी, प्ले एरिया और बहुत कुछ (MPT)

कैसे हुई इस आईलैंड की खोज?

आपको बता दें कि सरसी आईलैंड की खोज करने वाले व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि नेवी के रिटायर्ड अफसर कमांडर राजेंद्र निगम हैं. शहडोल में रहने वाले राजेंद्र निगम 1975 में भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट के रूप में जुड़े थे और फिर कमांडर रैंक तक पहुंचकर रिटायर हुए. देश सेवा के बाद वे 2002 में पर्यटन निगम से जुड़ गए और प्रदेश में वॉटर स्पोर्ट्स विकसित करने में अहम भूमिका निभाई. इसी दौरान उन्हें शहडोल के लिए कुछ अलग करने का मन हुआ. 2021-22 में उन्होंने बाणसागर डैम का पूरा सर्वे किया और फिर उन्हें बांधवगढ़ के पास एक खूबसूरत आइलैंड मिला.

रिटायर्ड सैन्य अधिकारी ने की थी सरसी आईलैंड की खोज (Etv Bharat)

दो दिन का सर्वे, और भा गया आईलैंड

राजेंद्र निगम बताते हैं कि जब उन्होंने पहले बार आईलैंड देखा तब वहां बोट नहीं चलती थी. इसके बाद उन्होंने खुद पैसे लगाकर कुछ मछुआरों को बोट दी और फिर दो दिन तक उस आईलैंड का सर्वे करते रहे. आईलैंड उन्हें इतना भा गया कि उन्होंने वहां रिसॉर्ट डेव्लप करने का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेज दिया. सरकार को भी ये आईलैंड एक नजर में पसंद आ गया और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 35 करोड़ रुपए सैंक्शन कर दिए. और अब ये सरसी आइलैंड बहुत ही सुंदर नजर आता है. यहां एमपीटी यानी मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग ने आलीशान रिसॉर्ट भी बनाया है, जहां रहकर लोग मालदीव्स जैसा मजा ले सकेंगे. इसके साथ ही यहां बोटिंग, पैरा सीलिंग और कई वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी भी होंगी.

ऐसा नजर आता है सरसी आईलैंड (MPT)

सरसी आईलैंड काफी सेफ है

राजेंद्र निगम कहते हैं, '' सरसी आइलैंड से बोटिंग करना बहुत सेफ है और अगर आप सरसी आइलैंड आना चाहते हैं तो उसके लिए कई रास्ते भी हैं. यहां आप बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से भी आ सकते है. या फिर मारकंडे घाट और ब्यौहारी से भी आ सकते हैं. एक तरह से देखा जाए तो जिस तरह से सरसी आईलैंड को तैयार किया गया है, ये आइलैंड शहडोल जिले का बहुत ही अच्छा टूरिस्ट प्लेस साबित होने वाला है.

सर्व सुविधायुक्त है सरसी आईलैंड

सरसी आईलैंड को बाणसागर डैम के डूब क्षेत्र में विकसित किया गया है, और यहां पर कई सारी सुविधाएं दी गई हैं. सरसी आईलैंड को ईको सर्किट परियोजना के तहत विकसित किया गया है, ये क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस आईलैंड को तैयार करने के लिए रिसॉर्ट में पर्यटकों के लिए आधुनिक सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. यहां तीन बोट क्लब बनाए गए हैं, जो वॉटर स्पोर्ट्स के रोमांचक अनुभव का अवसर देंगे.

सर्व सुविधायुक्त है सरसी आईलैंड (Etv Bharat)

10 ईको हट्, जिम, लाइब्रेरी और बहुत कुछ

पर्यटकों के ठहरने के लिए 10 ईको हट तैयार किए गए हैं, जहां से प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया जा सकता है. खाने पीने के शौकीनों के लिए एक आकर्षक रेस्टोरेंट की व्यवस्था की गई है, इसके साथ ही कॉर्पोरेट और अन्य आयोजनों के लिए प्रकृति के बीच एक आधुनिक कॉन्फ्रेंस रूम भी उपलब्ध होगा. पर्यटकों की सेहत और मनोरंजन का भी यहां विशेष ध्यान रखा गया है. रिसोर्ट में जिम, लाइब्रेरी और बच्चों के लिए प्ले एरिया बनाए गए हैं.

Last Updated : 3 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details