शहडोल: मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल बुधवार को शहडोल के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. वहीं, जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में कमिश्नर और आईजी समेत जिले के सभी आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ जिला कार्यसमिति की बैठक में भी हिस्सा लिया. उन्होंने सभी विभागों की समीक्षा करते हुए उन्हें कई निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने विंध्य क्षेत्र में सड़कों को लेकर भी अच्छी खबर दी है.
'शहडोल में विकास की अपार संभावनाएं'
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने बुधवार को शहडोल दौरे के दौरान बताया कि शहडोल में विकास की अपार संभावनाएं हैं. हमारी सरकार ने शहडोल के विकास में लगातार प्रयास किए हैं. मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, विश्वविद्यालय और ग्रामीण विकास से संबंधित कई प्रयास किए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिले के सभी अधिकारियों को बैठक में अपनी प्राथमिकताएं बता दी है. वे उन पर काम करना शुरू करेंगे. इसके बाद अगली बैठक में इसकी समीक्षा की जाएगी.
ये भी पढ़ें: |