मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विंध्य में बनेगी चकाचक रोड, राजेन्द्र शुक्ला ने इन सड़कों को लेकर दी बड़ी अपडेट, जानें पूरी योजना - Shahdol Deputy CM Visit - SHAHDOL DEPUTY CM VISIT

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शहडोल के दौरे पर विंध्य क्षेत्र के लिए कई अच्छी खबरें शेयर की हैं. उन्होंने बताया कि विंध्य के अधूरी पड़ी सड़कों का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है. इसके साथ ही टेटका मोड़ से लेकर शहडोल तक के लिए एक शानदार सड़क की मंजूरी मिल गई है.

SHAHDOL ROAD construction
राजेन्द्र शुक्ला ने विंध्य की सड़कों को लेकर दी बड़ी अपडेट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 28, 2024, 8:56 PM IST

शहडोल: मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल बुधवार को शहडोल के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. वहीं, जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में कमिश्नर और आईजी समेत जिले के सभी आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ जिला कार्यसमिति की बैठक में भी हिस्सा लिया. उन्होंने सभी विभागों की समीक्षा करते हुए उन्हें कई निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने विंध्य क्षेत्र में सड़कों को लेकर भी अच्छी खबर दी है.

विंध्य में बनेगी चकाचक रोड (ETV Bharat)

'शहडोल में विकास की अपार संभावनाएं'

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने बुधवार को शहडोल दौरे के दौरान बताया कि शहडोल में विकास की अपार संभावनाएं हैं. हमारी सरकार ने शहडोल के विकास में लगातार प्रयास किए हैं. मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, विश्वविद्यालय और ग्रामीण विकास से संबंधित कई प्रयास किए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिले के सभी अधिकारियों को बैठक में अपनी प्राथमिकताएं बता दी है. वे उन पर काम करना शुरू करेंगे. इसके बाद अगली बैठक में इसकी समीक्षा की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

मध्यप्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में फुलप्रूव सेक्योरिटी, सरकार की नई गाइडलाइन

कोरोना योद्धाओं ने मोहन सरकार को दी सीएम योगी की मिसाल, जानिए क्या है मामला

विंध्य की सड़कें होंगी चकाचक

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने विंध्य क्षेत्र की सड़कों को लेकर बड़ी खबर दी है. उन्होंने कहा कि "रीवा से शहडोल मार्ग और शहडोल से उमरिया मार्ग जो अधूरा पड़ा हुआ है, इसका कार्य जल्द शुरू होने वाला है. इसमें वन विभाग या रेलवे विभाग की जो भी अड़चन है, उसको दूर करने के लिए हमने बातचीत की है. सड़कों के निर्माण कार्यों से जुड़े अधिकारियों और निर्माण एजेंसियों को भी निर्देश दिये हैं, कि आपस में समन्वय स्थापित कर दोनों सड़कों का निर्माण अक्टूबर 2024 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें. इसके साथ ही टेटका मोड़ से लेकर शहडोल तक 200 करोड़ रुपए सड़क के लिए मंजूर किए गए हैं. अब रीवा से लेकर शहडोल तक शानदार सड़क बनेगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details