मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के सामने 'पुष्पा' को भी झुकना पड़ा, चंदन ले जाते 4 आरोपी गिरफ्तार - SHAHDOL ARREST SANDALWOOD SMUGGLERS

शहडोल में पुलिस ने चंदन तस्करों की निकाली हीरोगिरी. 100 किलो चंदन बरामद कर सिखाया सबक.

SHAHDOL SANDALWOOD SMUGGLERS ARRESTED
शहडोल में 4 चंदन तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 27, 2024, 6:57 PM IST

Updated : Dec 27, 2024, 8:53 PM IST

शहडोल: एक ओर देश में पुष्पा 2 फिल्म ने धूम मचा कर रखी है, तो वहीं दूसरी ओर शहडोल जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसमें पुष्पा स्टाइल में लोग चंदन की तस्करी कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनके इस प्लान को फेल कर दिया और तस्करों को हिरासत में ले लिया है.

फिल्मी स्टाइल में चंदन की तस्करी

पूरा घटनाक्रम शहडोल जिले के बुढार थाना अंतर्गत है. जहां बुढार थाने की पुलिस ने चंदन तस्करी कर रहे कुछ युवकों को पकड़ा है. ये सभी आरोपी चंदन की लकड़ी को कार की डिक्की में डालकर ले जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोका, लेकिन वे पुलिस को चकमा देकर भागने लगे. वहीं पुलिस ने पीछा कर 4 आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस को तलाशी के दौरान कार से 1 क्विंटल चंदन की लकड़ी बरामद की.

पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पकड़े गए चारों तस्करों की जब पुलिस ने तलाशी ली, तो पुलिस को उनके पास से हौरान करने वाले कई चीजें मिली. पुलिस को कार के अंदर से 100 किलो चंदन की लकड़ी, देसी कट्टा, जिंदा कारतूस सहित आरी ब्लेड, मोबाइल मिले. बता दें कि बुढ़ार पुलिस को सूचना मिली थी कि 4 लोग फिल्मी स्टाइल में चंदन की लकड़ी की तस्करी कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने प्लान बनाकर तस्कर मुकेश कचेर, जागेश्वर सिंह मार्को, मुन्ना महरा, कैलाश बाबू राठौर को धर दबोचा.

100 किलो चंदन की लड़की बरामद

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बुढार थाना प्रभारी संजय जायसवालका कहना है कि "बीती रात रास्ते में संदिग्ध वाहन जाता दिखा, जिसे पुलिस स्टाफ ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वे रुके नहीं और भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस टीम ने पीछा कर चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनकी तलाशी ली, तो उनके कब्जे से देसी कट्टा और 8 राउंड जिंदा कारतूस और करीब 100 किलो चंदन की लकड़ी बरामद हुई है."

Last Updated : Dec 27, 2024, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details