मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आईपीएल के बाद अब मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग का रोमांच, शहडोल के इन खिलाड़ियों की धूम - Shahdol players dominate in MPL

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चल रहे एमपीएल का रोमांच लोगों पर हावी है. इस प्रीमियर लीग में प्रदेश के छोटे-छोटे शहरों के युवाओं का प्रदर्शन काबिले तारीफ है. शहडोल जिले के खिलाड़ी अपने शानदार खेल से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना रहे हैं.

SHAHDOL PLAYERS DOMINATE IN MPL
एमपीएल में शहडोल के खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 9:38 PM IST

शहडोल। इंडियन प्रीमियर लीग के खत्म होते ही अब मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग का रोमांच देखने को मिल रहा है. इन दिनों मध्य प्रदेश के ग्वालियर में क्रिकेट का पारा चढ़ा हुआ है. जहां मध्य प्रदेश के छोटे-छोटे शहरों के युवा खिलाड़ी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं और अपने खेल से सभी को प्रभावित कर रहे हैं. अभी कुछ ही मैच हुए हैं, लेकिन शहडोल के खिलाड़ियों की धूम देखने को मिल रही है.

एमपीएल में शहडोल के खिलाड़ियों की धूम

मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में शहडोल के खिलाड़ियों की धूम देखने को मिल रही है. आईपीएल की तर्ज पर खेले जा रहे मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में शहडोल के कई खिलाड़ी अलग-अलग फ्रेंचाइजी टीमों से हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें अपूर्व द्विवेदी ग्वालियर से खेल रहे हैं, अक्षय सिंह मालवा पैंथर से खेल रहे हैं, हर्ष दीक्षित बैट्समैन हैं, देवांश विश्वकर्मा ये मालवा से खेल रहे हैं, कार्तिक परिहार ये भी मालवा से खेल रहे हैं, वहीं कुमार कार्तिकेय रीवा जैगुआर से खेल रहे हैं, इसके अलावा हिमांशु मंत्री जो की रीवा जगुआर टीम के कप्तान हैं.

अपूर्व द्विवेदी ने बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खीचा (ETV Bharat)

पहले ही मैच में अपूर्व का आगाज

मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में अपूर्व द्विवेदी जो कि शहडोल के रहने वाले हैं और एमपीएल में ग्वालियर चीता की टीम से खेल रहे हैं. अपूर्व द्विवेदी पहले ही मैच में अपनी टीम के लिए पारी की शुरुआत की थी. अपूर्व द्विवेदी ने 38 गेंद में 61 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और दो सिक्स जड़े. उन्होंने 160.53 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं. जिसके बाद उनकी बल्लेबाजी की अब हर कोई तारीफ कर रहा है, साथ ही अगले मैच में भी उनके बल्लेबाजी पर अब सब की नजर रहेगी. अपूर्व द्विवेदी टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं.

हिमांशु को पहले ही मैच में सफलता

शहडोल के हिमांशु मंत्री रीवा जेगुआर टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं और अपनी कप्तानी में पहले ही मैच में उन्होंने मालवा पैंथर्स को करारी शिकस्त दी. हिमांशु मंत्री ने 49 गेंद में 68 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. साथ ही 138.78 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने रन भी बनाये. जिसमें दो छक्के और 7 चौके लगाए. हिमांशु मंत्री ने अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत दी. जिसका फायदा आने वाले बल्लेबाजों को मिला. इसके अलावा हिमांशु मंत्री ने पूरे मैच में बेहतरीन कप्तानी करते हुए अपने गेंदबाजों से शानदार गेंदबाजी भी कराई और सही समय पर सही गेंदबाजों को इस्तेमाल किया. जिसका फायदा टीम को मिला. जिसके चलते रीवा जैगुआर की टीम ने शानदार जीत दर्ज की.

अपूर्व द्विवेदी विकेट के पीछे कमाल करते नजर आए (ETV Bharat)

खिलाड़ियों को मिला मंच

बीसीसीआई के लेवल 2 के कोच शहडोल निवासी आशुतोष श्रीवास्तव कहते हैं कि "मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग युवा खिलाड़ियों के लिए बहुत ही अच्छा मंच मिल गया है. इससे खिलाड़ियों को एक अच्छा मौका भी मिलेगा. जहां वो अपने प्रदर्शन को दिखा सकेंगे, साथ ही अब सब की नजर उन पर रहेगी. अगर वह बेहतर करेंगे और अच्छी प्रतिभा दिखाएंगे तो आने वाले समय में आईपीएल के दरवाजे भी उनके लिए खुल सकते हैं, क्योंकि ये मंच उस ओर भी लोगों का ध्यान आकर्षण करेगा. इसके अलावा मध्य प्रदेश के सेलेक्टर्स की नजर में भी आएंगे. साथ ही कई ऐसे खिलाडी जिन्हें पर्याप्त मैच खेलने को नहीं मिल पाता. इस तरह के टूर्नामेंट में खेलने से उन्हें अच्छे मौके भी मिलेंगे. जहां वो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पाएंगे. ये युवा खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छा मंच साबित होगा.

यहां पढ़ें...

MPL में रविवार को हुए दो मुकाबले, भोपाल लेपर्ड को जबलपुर लॉयस ने 6 विकेट से हराया

ग्वालियर में MPL में चौके-छक्के उड़ाएंगे खिलाड़ी, महाआर्यमन बोले मध्य प्रदेश का अपना IPL लॉन्च

शहडोल के खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में पूरे मध्य प्रदेश के बेहतर खिलाड़ी खेल रहे हैं. इस लीग के शुरुआती मैचों में शहडोल के खिलाड़ियों की धूम देखने को मिल रही है. शहडोल के खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और अपने खेल से सभी को प्रभावित भी कर रहे हैं. इसके अलावा अपनी टीम के लिए अहम योगदान दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details