मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ये जंगली सब्जी बना सकती है लखपति, बाजार में पड़ोरा की हाई डिमांड, पोषक तत्वों से भी भरपूर - Padora Vegetable Farming - PADORA VEGETABLE FARMING

आज किसान खेती में कई अलग-अलग तरह के एक्सपेरीमेंट कर रहे हैं. वे नई किस्म की सब्जियों और फलों को उगा रहे हैं. ये सब्जियां और फल किसानों को आय में लाभ के साथ स्वास्थ्य में भी फायदा पहुंचाती है. इसी तरह पड़ोरा सब्जी है. शहडोल आदिवासी जिले में किसान इसका उत्पादन करते हैं. जो हेल्थ के साथ इनकम भी बढ़ाता है.

PADORA VEGETABLE FARMING
ये जंगली सब्जी बना सकती है लखपति (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 15, 2024, 5:41 PM IST

PADORA VEGETABLE FARMING : प्रदेश का शहडोल जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है, जो प्राकृतिक संसाधनों से हरा भरा है. नदी, जंगल, पहाड़ यहां सब कुछ पाए जाते हैं. इन जंगलों में कई ऐसी चीजें पाई जाती हैं, जो आज के समय में लोगों के लिए बहुत उपयोगी और औषधीय महत्व की है. बाजार में उनकी अच्छी खासी डिमांड भी है, इन्हीं में से एक पड़ोरा का फल है, जिसकी सब्जी खाई जाती है. अब कई किसान इसकी खेती भी करने लगे हैं. बाजार में काफी अच्छे महंगे दामों में बिकता है और इसकी अच्छी खासी डिमांड भी है.

पोषक तत्वों से भरपूर है पड़ोरा सब्जी (ETV Bharat)

पड़ोरा क्या है और कहां पाया जाता है ?

कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर बीके प्रजापतिबताते हैं 'हमारे यहां लोकल भाषा में इसे पड़ोरा नाम से जाना जाता है. बाकी कई जगहों पर इसे अलग-अलग नाम से जाना जाता है. कुछ जगहों पर इसे काकोड़ा के नाम से भी जाना जाता है. पड़ोरा प्राचीन काल में जिले में आदिवासी अंचल में 60 से 70 साल पहले जंगलों में काफी तादाद में पाया जाता था, लेकिन इसका जो जड़ होता है, उसकी पत्तियां होती हैं. कई अलग-अलग बीमारियों के आयुर्वेद उपचार में इस्तेमाल होती थी. जैसे कि डायरिया, बुखार, छाती दर्द इन सभी के रोकथाम में मदद करता था, तो इस पौधे के पत्तियों और गांठ का काफी तादाद में उपयोग किया गया. जिसकी वजह से ये पौधा धीरे-धीरे विलुप्ति की कगार पर पहुंच गया है.

अब इसकी कमर्शियल खेती शुरू

कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर बीके प्रजापति बताते हैं कि पड़ोरा जिसे काकोडा के नाम से भी जाना जाता है. वर्तमान में देखेंगे तो इसकी काफी अच्छी डिमांड है और बाजार मूल्य भी बहुत अच्छा है. यह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा इन राज्यों में प्राकृतिक रूप से होता था. अब वर्तमान में इसकी कमर्शियल व्यापारिक व्यवसाय के रूप में किसानों ने इसकी खेती भी शुरू कर दी है. इसकी खेती जून और जुलाई के महीने में की जाती है.

ऐसे करें पड़ोरा की खेती

कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर बीके प्रजापति बताते हैं कि इसकी खेती में नर और मादा पौधे का विशेष ख्याल रखा जाता है. नर और मादा पौधे अलग-अलग होते हैं. जब इसकी खेती करें तो इसे लगाते समय इस बात का ख्याल रखें कि 8 फीमेल पौधे के साथ में एक मेल पौधा अवश्य लगाया जाता है. 8 फीमेल पौधे जो हैं, एक मेल पौधे के चारों ओर लगाए जाते हैं, चौकोर रूप से लगता है. ये सितंबर अक्टूबर में फल देना शुरू कर देता है. उसके बाद ठंड के दिनों में अपने आप सुसुप्ता अवस्था में हो जाता है. मतलब पूरी पत्तियां और पौधे ऊपर से खत्म हो जाते हैं, फिर जैसे ही मई और जून के महीने में जब पहली बारिश होती है, तो इसके कंद से पौधा फिर से निकलना शुरू हो जाता है, मतलब आपको साल दर साल पौधा नहीं लगाना होगा.

पड़ोरा की खेती (ETV Bharat)

आप अगर इसको एक बार लगाते हैं तो 8 से 10 साल आपको लगातार सब्जी का उत्पादन ये देता रहेगा. एक हेक्टेयर, ढाई एकड़ रकबे से लगभग 40 से 50 क्विंटल पड़ोरा का उत्पादन आपको मिलेगा.

बाजार में अच्छी डिमांड

पड़ोरा की खेती की बात करें तो बाजार में इसकी अच्छी खासी डिमांड है. सबसे अच्छी बात ये है कि स्वास्थ्य के लिए इसका सेवन बहुत फायदेमंद है. इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. न्यूट्रिएंट्स प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, इसीलिए काफी महंगे दामों में बिकने के बाद भी इसकी डिमांड बहुत अच्छी है. बाजार में आते ही लोग इसे खरीदना शुरू कर देते हैं. ये बाजार में अलग-अलग जगह पर अलग-अलग दामों में उपलब्धता के आधार पर बिकता है. कहीं पर 200 से ₹300 किलो तो कहीं 400 से ₹500 किलो तक भी लोगों को मिल जाते हैं. ऐसे में अगर किसान इसकी खेती करता है तो काफी फायदा होगा और वो बहुत कम जमीन में आसान तरीके से इसकी खेती करके लखपति बन सकता है.

पोषक तत्वों का पिटारा है पड़ोरा

कृषि वैज्ञानिक बीके प्रजापति बताते हैं कि पड़ोरा खाने के कई फायदे हैं. एक तरह से इसे पोषक तत्वों का पिटारा भी कह सकते हैं. इसके फायदे की हम बात करें इसमें मुख्य रूप से कैल्शियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटाश सबसे ज्यादा कैरोटीन बहुत रिच होता है. प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. इसमें फाइबर, प्रोटीन की प्रचुर मात्रा और फोलिक एसिड होता है. आप देखेंगे कि इस सब्जी में न्यूट्रिशन बहुत ज्यादा होने के कारण इसकी मार्केट वैल्यू बहुत ज्यादा होती है.

ऐसे मिल सकते हैं इसके पौधे

कृषि वैज्ञनिक बताते हैं पड़ोरा की जो कुछ किस्म है. वो छत्तीसगढ़ के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा निर्मित की गई है. जैसे इंदिरा काकोड़ा एक, इंदिरा काकोड़ा दो, छत्तीसगढ़ काकोडा दो इसके पौधे जो हैं, आप कृषि विज्ञान केंद्र शहडोल में सम्पर्क करके उन पौधों को अंबिकापुर का जो कृषि कॉलेज है और भाटापारा का जो कृषि कॉलेज है, ये सभी कॉलेज इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत आते हैं. वहां पर इसके पौधे उपलब्ध हैं. इसके एक पौधे का मूल्य ₹30 है.

यहां पढ़ें...

सब्जियों पर नहीं खर्च करने पड़ेंगे पैसे, 'पोषण वाटिका' तैयार कर खाएं हर दिन हरी सब्जियां

मॉर्डन बनेंगे एमपी के किसान, एक क्लिक में पता चलेगी फसलों की बीमारी, IIT इंदौर लाया दो मोबाइल एप्स

आदिवासी जिले में नवाचार

कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर बीके प्रजापति बताते हैं कि अभी कृषि विज्ञान केंद्र शहडोल और कृषि विभाग शहडोल के माध्यम से हमारे जिले में नवाचार के अंतर्गत हमारे यहां जो अभी 400 से 500 पौधे हैं. उसको किसानों के खेतों में लगाया गया है, क्योंकि ये देखने में आ रहा है कि इसमें बहुत अच्छी बढ़वार देखने को मिल रही है तो आने वाले समय में हमारे कृषकों को इसके जो पौधे हैं वो किसानों को हमारे माध्यम से अवेलेबल कराए जाएंगे. जिससे किसान इसे कमर्शियल और हाई वैल्यू क्रॉप के तौर पर कल्टीवेशन करके अधिक से अधिक आमदनी हासिल कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details