Onion Price Hike : आलू की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से आम आदमी पहले से ही परेशान है और अब प्याज की कीमतों में भी आग लग चुकी है. जितनी तेजी के साथ प्याज के दाम बढ़ रहे हैं उससे अभी से लोगों का हाल बेहाल हो गया है. एक्सपर्ट्स की माने तो अभी इतनी जल्दी प्याज के दाम में राहत भी नहीं मिलने वाली है. बीते एक हफ्ते में 50 फीसदी से भी ज्यादा दाम प्याज के बढ़ चुके हैं.
50% से ज्यादा बढ़े प्याज के दाम
प्याज खरीदने सब्जी मंडी पहुंची निशू तिवारी और उनकी मां पार्वती तिवारी बताती हैं कि वो जब भी बाजार आते हैं हर बार 5 किलो प्याज खरीद कर लेकर जाते हैं, लेकिन जिस तरह से प्याज के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस उम्मीद कम ही है कि आने वाले समय में प्याज के दाम में कमी आएगी. मासिक बजट बिगड़ जाएगा इसलिए उन्होंने इस बार 1 किलो प्याज ही खरीदा है. बता दें कि 15 से 20 रुपये किलो बिकने वाला प्याज इस समय 40 से 60 रुपये के बीच बिक रहा है.
अभी कितना है प्याज का दाम
व्यापारी उपेंद्र कुशवाहा पिछले कई सालों से सिर्फ आलू, प्याज और लहसुन ही बेचते हैं. इसी के व्यापार से वह अपना घर चलाते हैं वो बताते हैं कि मौजूदा साल में प्याज के दाम में जून महीने में ही जिस तरह का इजाफा देखने को मिल रहा है, आने वाले समय के लिए सही संकेत नहीं हैं. प्याज व्यापारी अभिषेक गुप्ता बताते हैं कि वर्तमान में प्याज की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है, 1 किलो प्याज खरीदने के लिए लोगों को कम से कम 40 रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं.
प्याज के दाम बढ़ने की वजह जानिए
बेमौसम बारिश से खराब हुई प्याज
आखिर प्याज के दाम इतनी तेजी के साथ क्यों बढ़ रहे हैं, इसे समझने के लिए हमने कई आलू प्याज के व्यापारियों से बात की. वो बताते हैं कि प्याज के दाम के बढ़ने की सबसे बड़ी वजह यही है कि बेमौसम बारिश और जिस तरह से प्रचंड गर्मी हुई है उसकी वजह से फसल खराब हुई है. इसके अलावा इस समय प्याज की डिमांड ज्यादा है और सप्लाई कम है जिसकी वजह से भी प्याज के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
ईद के चलते बढ़े दाम
प्याज के दाम बढ़ने की एक वजह ये भी है कि कुछ व्यापारियों का कहना है कि 17 जून को ईद-अल-अजहा के लिए प्याज की घरेलू मांग भी बढ़ गई है और इस त्यौहार को देखते हुए भी प्याज की डिमांड बढ़ी है.
प्याज निर्यात से हटा प्रतिबंध