शहडोल: शहडोल जिले में इन दिनों वन क्षेत्रों से लगे रहवासी इलाकों में जंगली जानवरों का मूवमेंट देखने को मिल रहा है. रविवार शाम को पिकनिक मनाने गए कुछ लोगों पर अचानक एक तेंदुआ ने हमला कर दिया. जिसमें कुछ लोग घायल हो गए हैं. तेंदुए के हमले का लाइव वीडियो सामने आया है. जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पिकनिक मनाने गए लोगों पर तेंदुआ का हमला
पूरा मामला शहडोल रेंज के खेतौली के शोभा घाट का है. जहां काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाने के लिए गए हुए थे. तभी अचानक वहां एक तेंदुआ आ गया, जिसे देखकर लोग डर गए. बाघ ने पिकनिक मना रहे लोगों पर हमला कर दिया. इस हमले में नितिन समदरिया, आकाश कुशवाहा और नंदिनी सिंह सहित कई लोग घायल हो गए. सभी घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है.
तेंदुए के हमले का वीडियो वायरल
तेंदुए का हमला करने का वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें दिख रहा है कि पहले तेंदुआ जंगल के पास खड़ा हुआ है, फिर अचानक से वो हमला कर देता है, और भागता हुआ नजर आ रहा है. कुछ लोग भी भागते हुए नजर आ रहे हैं. ये कुछ ही सेकंड का वीडियो है, लेकिन दिल दहला देने वाला वीडियो है. हालांकि इस वीडियो की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं कि गई है, लेकिन उस क्षेत्र के लोगों का कहना है की ये उसी क्षेत्र का ही वीडियो है.
तेंदुआ ने ऐसे किया हमला
तेंदुए ने सबसे पहले आकाश नाम के व्यक्ति पर हमला किया और दांत गड़ा कर भाग गया. हालांकि उसे ज्यादा चोट नहीं आई है. हमले में सर्वाधिक चोट नंदिनी को आई है. बाघ ने उसके सिर के ऊपर इतना तेज हमला किया कि उसके सर की एक तरफ की खोपड़ी पलट गई है. वहीं पुलिसकर्मी नितिन समदरिया के सिर में तेज हमला किया उनके सिर में काफी गहरी चोट आई है.
Also Read: |