शहडोल।जैतपुर थाना क्षेत्र के पैरीबहरा में एक पति अपनी पत्नी की हरकतों से परेशान होकर थाना पहुंच गया. उसने बताया कि वह पत्नी की प्रताड़ना से परेशान है और अपनी बुजुर्ग मां को साथ लेकर थाने के चक्कर काट रहा है. थाने से कोई कार्रवाई नहीं होने पर उसने जिले के एसपी के पास पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की है. पीड़ित पति ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि 'साहब मुझे बचा लो.'
देर रात घर आती है पत्नी
पैराबहरा गांव के राजेंद्र कुशवाहा ने अपनी पत्नी से परेशान होकर शिकायत की है. उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी देर रात को घर आती है और कुछ पूछने पर जहर खाने की धमकी देती है. उन्होंने बताया कि "बिना बताए कहीं भी चली जाती है और रात को कभी 11 बजे, कभी 12 बजे, तो कभी 4 बजे सुबह पहुंचती है. कुछ पूछने पर बोलती है कि मेरा जो मन करेगा वहीं करूंगी, ज्यादा बोलोगे तो जहर खाकर मर जाऊंगी और जो मेरे घर आएगा उसको भी फंसा दूंगी."
पत्नी पर अवैध संबंध का आरोप
राजेंद्र कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी का गांव के किसी दबंग के साथ अवैध संबंध है. उन्होंने बताया कि घर पर उसके दो बच्चे और बुजुर्ग मां है. लेकिन उसकी पत्नी घर के कामों का ध्यान नहीं रखती है और बिना बताए कहीं भी चली जाती है. पीड़ित पति ने कहा कि "कुछ भी पूछने पर मुझे मार डालने की धमकी देती है. इसलिए मैं थाने में इसकी शिकायत कर रहा हूं लेकिन शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है."