मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गर्मी के साथ ही आग का तांडव शुरू, ब्यौहारी-सीधी मुख्य मार्ग पर भीषण आग, किसान की फसल जलकर खाक - shahdol fire in crop - SHAHDOL FIRE IN CROP

एमपी में पड़ रही तेज गर्मी के बीच आगजनी की खबरें भी खूब आ रही हैं. शहडोल में बीते दिन में तीन आगजनी की खबरें सामने आई है. ब्यौहारी सीधी मार्ग पर सड़क किनारे लगी आग एक किसान के खेत तक पहुंच गई. जहां उसकी सारी फसल जलकर खाक हो गई. वन विभाग ने आग पर काबू पा लिया है.

SHAHDOL FIRE IN CROP
गर्मी के साथ ही आग का तांडव शुरू, ब्यौहारी-सीधी मुख्य मार्ग पर भीषण आग, किसान की फसल जलकर खाक

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 5, 2024, 5:00 PM IST

शहडोल। अप्रैल का महीना चल रहा है. अप्रैल के महीने में गर्मी ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. तापमान लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सूर्य देव भी जमकर तप रहे हैं. गर्मी के शुरू होते ही आग लगने के मामले भी अब सामने आने लगे हैं. शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में तीन दिन में ये तीसरी बड़ी आगजनी की घटना बताई जा रह है. ब्यौहारी सीधी मार्ग पर बीती रात सड़क किनारे सूखे पत्तों में आग लगने की खबर आई थी. जो यूकेलिप्टस के पेड़ से होते हुए विकराल रूप धारण कर चुकी थी. इस भीषण आग की वजह से एक किसान के तीन एकड़ में लगी फसल भी जलकर खाक हो गई है.

आग का तांडव, किसान कि जली फसल

ब्यौहारी थाना प्रभारी एम एल रंग डाले ने बताया की ब्यौहारी-सीधी मुख्य मार्ग में सड़क किनारे सूखे पत्तों में किसी अज्ञात कारण से आग लग गई थी. यह आग धीरे-धीरे बढ़ते हुए यूकेलिप्टस के पेड़ तक पहुंच गई है. यूकेलिप्टस के पेड़ के पास पहुंचते ही ये आग की लपटें दूर तक पहुंचने लगी. इतना ही नहीं पास में ही किसान बालमुकुंद का खेत है. जहां से 3 एकड़ में राहर की फसल लगी हुई थी, लेकिन पूरी फसल आग की चपेट में आ गई और फसल पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है.

स्थानीय लोगों ने दी सूचना

इस पूरे घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल वाहनों को दी. सूचना मिलते ही टीम वहां पहुंची. जब तक टीम पहुंच पाती आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था, लेकिन कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. ब्यौहारी थाने की पुलिस के मुताबिक 'ब्यौहारी-सीधी मुख्य मार्ग पर जो यूकेलिप्टस के पेड़ों में आग लगी थी. उसकी वजह से आग ली लपटें दूर तक जा रही थी. जिसकी वजह से कुछ देर के लिए ब्यौहारी सीधी मार्ग की आवाजाही भी रोकनी पड़ी थी.'

यहां पढ़ें...

शिवपुरी में खेत में लगी आग, किसान का 40 क्विंटल धनिया खाक, किसान ने लगाया आरोप

धधकती ज्वाला, उठती लपटें...पन्ना टाइगर रिजर्व के जंगल में आग, वन विभाग खाली हाथ

गौरतलब है की ब्यौहारी थाना अंतर्गत यह तीन दिनों में तीसरी आग की बड़ी घटना है. इस बार तो बताया जा रहा है कि एक किसान के तीन एकड़ की फसल जलकर खाक हो गई है. जिसकी वजह से उस किसान को लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details