शहडोल (अखिलेश शुक्ला): अक्सर देखा जाता है, कि सीजनल सब्जियों की जब खेती होती है, तो वो उत्पादन अच्छा देती है, लेकिन तब बाजार में उसके दाम कम मिलते हैं, क्योंकि हर ओर से सब्जियां आती हैं. सब्जियों की आवक ज्यादा रहती है, लेकिन आउट सीजन सब्जियों की जो भी किसान खेती करता है. उसे बाजार में अच्छे दाम मिलते हैं, क्योंकि इन सब्जियों की बाजार में कमी होती है. ऐसे में पॉली हाउस से खेती करके किसान अच्छी आमदनी हासिल कर सकता है.
पॉलीहाउस कराएगा पैसों की बरसात
कृषि वैज्ञानिक डॉ बी के प्रजापति बताते हैं कि "पॉलीहाउस में खेती किसानों के लिए लाभ ही लाभ करता है. वजह है पॉली हाउस जब तैयार किया जाता है, तो चारों तरफ से वो घिरा हुआ स्थान होता है. जिसके अंदर तापमान बराबर बना रहता है. मौसम कोई भी हो पॉलीहाउस के अंदर वातावरण बिल्कुल अनुकूल बना रहता है. पॉलीहाउस में साल के 12 महीने में किसी भी तरह की सब्जियों की खेती कर सकते हैं. अधिकतर पॉली हाउस में आउट सीजन सब्जियों की खेती की जाती है, क्योंकि बाजार में इसके दाम भी अच्छे मिलते हैं, इसीलिए कहा जाता है कि पॉली हाउस में खेती करने से पैसों की बरसात हो सकती है. पॉली हाउस में अलग-अलग प्रकार के फूलों की भी खेती की जाती है."
पॉलीहाउस में खेती के फायदे
पॉलीहाउस में खेती करने के कई फायदे हैं. इसे लेकर कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर बी के प्रजापति बताते हैं की पहला फायदा तो यही होता है कि पॉली हाउस में आउट सीजन की सब्जियों की खेती कर सकते हैं. साल के 12 महीने खेती की जा सकती है, कभी भी कोई भी फसल लगाई जा सकती है. इसके अलावा पॉली हाउस में खेती करने से खराब मौसम का असर नहीं पड़ता. जैसे पाला गिरना, ओला गिरना, तेज बारिश, हवा चलना इनका असर नहीं पड़ता है. फसल सुरक्षित रहती है.