मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल में लगातार कुत्तों का निवाला बन रहे हैं चीतल, क्यों सवालों में जंगलों की कूप कटाई - Dogs Killed Chital in Shahdol - DOGS KILLED CHITAL IN SHAHDOL

शहडोल में एक और चीतल को कुत्तों ने मार डाला है. यह क्षेत्र की तीसरी घटना है जब कुत्तों ने किसी चीतल को मार डाला. चीतल रहवासी क्षेत्र में घुस रहे हैं इसके पीछे की वजह है जंगलों में हो रही कूप कटाई को बताया जा रहा है. वहीं, एसडीओ सोहागपुर बादशाह रावत ने कहा है कि आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने के लिए नगर पालिका को लेटर लिखा जाएगा.

DOGS KILLED CHITAL IN SHAHDOL
कुछ दिनों के भीतर तीसरे चीतल की मौत कुत्तों ने नोच खाया (gettyi mages)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 8:52 PM IST

शहडोल।शहडोल में एक और चीतल की मौत हो गई. शहडोल जिला मुख्यालय के बिजली ऑफिस कैंपस के पास मंदिर के सामने नर चीतल का शव पड़ा हुआ मिला है. बताया जा रहा है कि सुबह करीब 5 बजे कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनाई पड़ी, जिसके बाद रहवासियों ने कुत्तों को हटाकर देखा तो चीतल मृत पड़ा था.

कुत्तों ने नोच खाया

आसपास रहने वाले लोगों ने जब मृत चीतल को देखा तो वन विभाग के कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी. वन विभाग की टीम पहुंचकर मृत चीतल के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कुत्तों ने चीतल को नोच खाया है, जिसकी वजह से चीतल की मौत हुई है. चीतल के मृत शरीर पर कुत्तों के नोचने के निशान भी मिले हैं.

रहवासी क्षेत्र में क्यों घुस रहे हैं चीतल ?

अंतरा, मिठौरी और ऐन्ताझर गांवों के जंगलों में चीतल देखने को मिलते हैं. पिछले कुछ महीने से अंतरा के जंगलों में कूप कटाई का काम चल रहा है. ऐसे में कहा जा रहा है कि जंगलों में मानवीय दखल, शोरगुल और कूप कटाई की वजह से चीतल रहवासी क्षेत्र में घुस रहे हैं. इस संबंध में एसडीओ सोहागपुर बादशाह रावत ने बताया कि "कुत्तों के नोचने की वजह से चीतल की मौत हुई है और ये चिंता का विषय भी है कि जिस तरह से पिछले कुछ दिनों में कुत्तों की वजह से चीतल की मौत हो रही है."

कूप कटाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि "कूप कटाई का असर बिल्कुल भी नहीं है, क्योंकि कई और क्षेत्र में भी चीतल पाए जाते हैं और वहां उन पौधों को नहीं काटा जा रहा है, जिससे इन चीतलों को नुकसान हो, फिलहाल आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने के लिए नगर पालिका को लेटर लिखा जाएगा."

ये भी पढ़ें:

रात के अंधेरे में कुत्तों के झुंड ने चीतल को नोच-नोचकर मार डाला, देखें वीडियो

अजब पुलिस का गजब कारनामा, लाखों की चोरी की हजारों में की FIR, शिकायत के वक्त बाइक भी चोरी

चीतल की मौत की यह तीसरी घटना

कुछ ही दिनों के भीतर यह तीसरी ऐसी घटना है जिसमें कुत्तों ने चीतल को मार डाला है. कुछ दिन पहले शहडोल जिला मुख्यालय में एक चीतल को कुत्तों ने नोच खाया था. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. उससे पहले शहडोल रेंज के सिंहपुर गांव में कुत्तों ने चीतल को नोच डाला था. अब यह तीसरी बार शहडोल रेंज में ही एक और चीतल को कुत्तों ने नोच खाया है, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details