शहडोल: इस साल जनवरी महीने में जब राम मंदिर का उद्घाटन हुआ था, तो उस समय शहडोल का एक युवा चर्चाओं में आया था. इसके पीछे कारण यह था कि वो कई सौ किलोमीटर की साइकिल चलाकर अयोध्या दीपदान करने पहुंचा था. साइकिलिंग का शौकिन नमन राजपूत अपने इसी जूनून की बदौलत मध्य प्रदेश का स्टार साइकिलिस्ट बन गया है. इंदौर में नेशनल लेवल के साइकिलिस्टों को धूल चटाने के बाद नमन अब साइकिलिंग प्रतियोगिता में नेशनल लेवल खेलने की तैयारी कर रहे हैं.
दो बार के नेशनल प्लेयर को छोड़ा पीछे
कहते हैं, मन में कुछ करने का जज्बा हो, जुनून हो, तो सफलता जरूर मिलती है. ठीक कुछ ऐसा की कर गुजरने की राह पर शहडोल के नमन राजपूत चल पडे़ है. इसी जज्बे और जोश के दम पर नमन, शहडोल से अयोध्या तक साइकिल से ही पहुंच गए थे. इस घटना के बाद से वह सुर्खियों में आ गए थे. अब वह मध्य प्रदेश के स्टार साइकिलिस्ट बन गए हैं. अभी हाल ही में इंदौर में साइकिल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने स्टेट लेवल की साइकिलिंग प्रतियोगिता आयोजित की थी. इसमें पूरे प्रदेश के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें नमन राजपूत ने पहला स्थान हासिल किया था. उन्होंने 5 किलोमीटर की रेस को 6 मिनट 5 सेकेंड में पूरी कर ली थी.
नेशनल चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई
नमन राजपूत कहते हैं कि, उनके लिए ये मुकाबला आसान नहीं था, क्योंकि इसमें दो बार नेशनल लेवल खेल चुके खिलाड़ी भी शामिल थे. मेरे लिए यह मुकाबला बहुत मुश्किल था, लेकिन मैं पहले नंबर पर आया. इस बात को लेकर बहुत खुशी है. इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहने वाले दो बार के नेशनल खिलाड़ी ने 5 किलोमीटर की रेस 7 मिनट 8 सेकेंड में पूरी की थी.