शहडोल। कुछ दिनों से बुढार थाने में शिकायतें मिल रही थीं कि गाड़ियों से डीजल चोरी हो रहा है. इतना ही नहीं इस डीजल चोर गिरोह का सरगना बड़े वाहनों के चालकों से चाकू की नोक पर डीजल चोरी कर लेता था और फरार हो जाता था. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस के लिए भी डीजल चोर गिरोह बड़ी चुनौती बन गया था कि डीजल चोर गिरोह का कैसे पर्दाफाश किया जाए. गिरोह ने पुलिस के भी नाक में दम कर रखा था, लेकिन आखिर में बुढार पुलिस को इसमें सफलता मिली.
दो चोर गिरफ्त में
गिरोह के दो चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया है, जिसमें एक नाबालिग भी है. गिरोह का एक सदस्य अभी फरार है. जिसकी बुढार पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. बताया गया कि पकड़े गया ये डीजल चोर गिरोह चार पहिया और बड़े वाहनों के चालकों को चाकू दिखाकर डीजल चोरी कर फरार हो जाते थे, इन डीजल चोरों के पास से चोरी किया हुआ 100 लीटर डीजल और एक बोलेरो वाहन भी जब्त किया गया है.