शहडोल। गोहपारू थाना क्षेत्र में आज बुधवार को तड़के सुबह 3.30 बजे यात्रियों से भरी चलती बस में अचानक आग लग गई. आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि गनीमत रही की बस में ही आग लगी यात्रियों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ और सभी यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बस से उतार लिया गया, लेकिन बीच सड़क में बस जलकर खाक हो गई.
चलती बस जलकर हुई खाक
घटना शहडोल जिले के गोहपारु थाना क्षेत्र के अंतर्गत फॉरेस्ट बैरियर के समीप की है. जहां एक बस यात्रियों को लेकर जा रही थी, बस मनीष ट्रेवल्स की बताई जा रही है, जिसका नंबर है सीजी 07 ई 4588. यह बस रायपुर से इलाहाबाद की ओर जा रही थी बस में करीब 50 यात्री बैठे हुए थे. इस दौरान जब बस भोपाल बैरियर के पास से गुजरी तभी अचानक बस का एक पिछला टायर फट गया, टायर फटते ही बस में आग लग गई, हालांकि यात्रियों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. समय रहते यात्रियों को बस से उतार लिया गया, लेकिन बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.
वनकर्मी की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान
बस में जब आग लगी तो ड्राइवर को इस बात का पता नहीं था और बस सड़क पर चल रही थी. तभी वन विभाग के बैरियर पर तैनात वनकर्मी रमेश कुशवाहा ने देखा कि बस में पीछे आग लगी है और बस चालक को इसकी भनक तक नहीं लग पाई है. तब उसने जोर-जोर से आवाज लगाई लेकिन चालक तक उसकी आवाज नहीं पहुंच सकी. इसके बाद वनकर्मी ने अपनी मोटरसाइकिल से बस का पीछा किया और उसने बस के साइड ग्लास से अपनी टॉर्च की रोशनी दिखाई. चालक को बस रोकने का इशारा किया इसके बाद चालक ने बस को रोका. बस रुकने के बाद वन विभाग के कर्मचारी ने बस चालक को आग लगने की जानकारी दी. जिसके बाद आनन फानन में सभी यात्रियों को तुरंत नीचे उतर गया. इस बीच बस में लगी आग ने विकराल रूप धारण के लिया था. देखते ही देखते बीच सड़क में बस जलकर खाक हो गई. वनकर्मी रमेश की तत्परता से आज कई यात्रियों की जान बची और एक बड़ी जनहानि होने से बच गई. वनकर्मी उन यात्रियों के लिए मसीहा बनकर आया.