Budh Uday 2024:मार्च का महीना चल रहा है और मार्च के महीने में एक बार फिर से बुध जिन्हें ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है, वो उदय होने जा रहे है. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं, कि बुध के उदय होने से और इस परिवर्तन से पांच राशि के जातकों के लिए समय बदलेगा, बेहतर समय की शुरुआत होगी, सब कुछ अच्छा-अच्छा होगा.
मार्च में बुध होंगे उदय
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि ''बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. जब बुध अपना ग्रह परिवर्तन करते हैं या उदय होते हैं, कुछ भी इनमें बदलाव होता है तो उसका राशियों पर भी अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वैसे बुध के इस परिवर्तन से कई राशियों के लिए बेहतर समय की शुरुआत भी हो जाती है. क्योंकि बुध को बुद्धि, तर्क, संवाद, चतुरता, मित्रता का कारक ग्रह माना जाता है, इसीलिए इन्हें ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है. जब बुध शुभ होता है, तो ये शुभ फल भी देता है.''
5 राशि वालों का चमकेगा भाग्य
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं, कि ''15 मार्च से बुध मीन राशि में उदय होंगे, जिससे कई राशि के जातकों का भाग्योदय भी हो सकता है, किस्मत उनका साथ दे सकती है, उनकी किस्मत बदल सकती है. किस्मत का कनेक्शन उनका ठीक हो जाएगा. मेष राशि, मिथुन राशि, कन्या राशि, वृश्चिक राशि और धनु राशि ये पांच राशि के जातक हैं, जिनके लिए बुध का उदय होना अच्छे समय की शुरुआत होने का संकेत है.''
मेष राशि-ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि ''बुध के उदय होने से मेष राशि के जातकों पर इसका काफी शुभ असर होगा, शुभ फल की प्राप्ति होगी, व्यापारी वर्ग जो व्यापार करना चाहते हैं, जो व्यापार करते हैं उनके लिए अच्छे समय की शुरुआत हो सकती है. धन की प्राप्ति होगी, आय के स्रोत बढ़ेंगे, धन का आगमन होगा, आर्थिक तौर पर मजबूत होंगे. परिवार में बेहतर समय की शुरुआत होगी, कहीं भी पैसा लगाएंगे लाभ के अवसर बनेंगे. परिवार में जो मनमुटाव हो रहा था वो भी दूर होगा, मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी. पैसों के लेनदेन के लिए भी बेहतर समय है, कहीं अगर पैसा दिया हुआ है तो उसके वापस आने का भी समय अब आ चुका है.
मिथुन राशि-मिथुन राशि के जातकों की बात करें तो मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध का उदय होना बेहतर समय की शुरुआत कहा जा सकता है. इस राशि के जातक किसी भी नए कार्य की शुरुआत करेंगे वो काफी शुभ होगा, परिवार में सब कुछ बेहतर होगा, व्यापार में लाभ के अवसर बनेंगे, नौकरी में तरक्की भी मिल सकती है. जो युवा नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनकी तलाश भी पूरी हो सकती है, बस तैयारी करते रहें. आर्थिक तौर पर इस राशि के जातक इस अवधि में मजबूत होंगे. मकान दुकान जैसी चीज खरीद सकते हैं, धन लाभ के योग बन रहे हैं, परिवार में सब कुछ बेहतर चलेगा.
कन्या राशि-कन्या राशि के जातकों की बात करें तो बुध के उदय होने से कन्या राशि के जातकों के लिए शुभ समय लेकर आ रहा है. इस राशि के जातकों के धन लाभ के योग बन रहे हैं, बस थोड़ा सा खर्च पर नियंत्रण करने की कोशिश करें. उधारी दिया हुआ पैसा वापस आ सकता है, लेनदेन शुभ रहेगा, धन लाभ के भी योग बन रहे हैं, क्योंकि मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी. नया वाहन, नया मकान, नई दुकान, नया घर खरीदने के योग बन रहे हैं. व्यापार में अगर पैसा फंसा रहे है तो शुभ समय है कोई व्यापार करने की सोच रहे हैं तो बेहतर समय है.