शहडोल: बिरसा मुंडा जयंती पर शुक्रवार को शहडोल संभागीय मुख्यालय के बाणगंगा मेला मैदान में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव, राज्यपाल और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला भी शामिल हुए. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कई बड़ी घोषणाएं भी कीं.
बाणसागर डैम को लेकर बोले मुख्यमंत्री
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कार्यक्रम में कई घोषणाएं की. जहां उन्होंने शहडोल के लिए घोषणा करते हुए कहा कि "मुझे बताया गया है कि बाणसागर से पानी रीवा समेत कई जिलों को मिलता है लेकिन शहडोल ही प्यासा रह जाता है लेकिन ऐसा अब बिल्कुल नहीं होगा. मैं घोषणा करता हूं कि बाणसागर के पानी का उपयोग अब शहडोल के विकास कार्यों के लिए भी किया जाएगा. सिंचाई के लिए और पीने के लिए अब बाणसागर के पानी का उपयोग किया जाएगा. पानी पर अधिकार सबका है, ऐसे में आपको पानी कैसे नहीं मिलेगा."
शहडोल में बिरसा मुंडा जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन (Etv Bharat) हवाई पट्टी को लेकर कही ये बात
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हवाई पट्टी को लेकर भी बड़ी बात कही है जहां उन्होंने कहा कि "शहडोल में हवाई पट्टी तो है यहां हेलीपैड भी बनना चाहिए और यहां हेलीपैड के ऊपर कई काम करने की जरूरत है. ऐसे में घोषणा करता हूं कि ये सौगात भी शहडोल को दिलाई जाएगी. भविष्य की दृष्टि से उन्होंने कहा हेलीपैड और हवाई पट्टी का काम कराया जाएगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि शहडोल में 229 करोड़ 66 लाख की लागत से 74 विकास कार्यों की सौगात दे रहे हैं. नए विकास कार्य के लिए 161 करोड़ की लागत से 44 नए निर्माण कार्य होंगे और 68 करोड़ 65 लाख की लागत से भूमि पूजन का भी काम किया गया है."
पीएम मोदी ने कार्यक्रम को किया वर्चुअली संबोधित (ETV Bharat) बिरसा मुंडा जयंती पर शहडोल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम (ETV Bharat) पीएम मोदी वर्चुअली जुड़े
बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव का ये कार्यक्रम बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया. राज्यपाल ने भी अपना उद्बोधन दिया. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी वर्चुअल रूप से सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम में कई तरह के पारंपरिक लोकगीत और लोक नृत्य का आयोजन किया गया.
बिरसा मुंडा जयंती पर मोहन यादव का संबोधन (ETV Bharat) बिरसा मुंडा जयंती पर लोकगीत और लोक नृत्य का आयोजन (ETV Bharat)