शहडोल।बीते दिन हुए एएसआई की मौत के मामले को लेकर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. इस घटना के फरार तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, ब्यौहारी थाना प्रभारी को भी लाइन अटैच कर दिया गया. बता दें कि एएसआई महेंद्र बागरी वारंटी को पकड़ने निकले थे. इस दौरान अवैध बालू लदा ट्रैक्टर आते दिखा तो उन्होंने उसे रोकने का प्रयास किया. लेकिन ड्राइवर चलते ट्रैक्टर को छोड़कर कूद गया, जिससे एएसआई टैक्टर के चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
30 हजार का इनामी फरार आरोपी गिरफ्तार
ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बड़ौली गांव में वारांटी को पकड़ने गए एएसआई को रेत माफियाओं ने कुचल कर मार डाला. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन दोनों ही एक्टिव मोड में नजर आ रहें हैं. इस घटना को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. बीते रात आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया गया. वहीं, घटना के बाद फरार आरोपी सुरेंद्र सिंह बघेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एडीजीपी ने फरार आरोपी को पकड़ने के लिए 30 हजार इनाम की घोषणा की थी. बता दें कि इस घटना में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: |