शहडोल: शहडोल जिला जंगलों से घिरा हुआ जिला है. यहां पर जंगली जानवरों का भी मूवमेंट इन दिनों बहुत ज्यादा देखा जा रहा है. खासकर बाघ और तेंदुआ का मूवमेंट भी लगातार जगह-जगह पर देखने को मिल रहा है. अभी हाल ही में एक बकरी का शिकार हुआ है. इसके बाद लोगों में चर्चा का विषय रहा कि बाघ ने बकरी का शिकार कर दिया, लेकिन जब वीडियो सामने आया तो कुछ और ही बात निकाल कर सामने आई.
कहीं बकरी का शिकार, कहीं तेंदुआ का वीडियो
शहडोल जिले में इन दिनों जंगली जानवरों का मूवमेंट लगातार देखने को मिल रहा है. अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, 2 दिन पहले ही केशवाही वनपरिक्षेत्र के जरहा टोला में पिता-पुत्र गाड़ी से जा रहे थे. तब सड़क किनारे बाघ नजर आया था. जिसका वीडियो उन्होंने बना लिया था और वो वायरल भी हुआ था. अब एक बार फिर से केशवाही वन परिक्षेत्र के बिल पटौरा गांव के पास ही जंगल में एक बकरी के ऊपर हमला हुआ.
जिसे लेकर लोगों में कंफ्यूजन रहा कि कहीं उसी बाघ ने तो इस बकरी का शिकार नहीं कर दिया. जिसे लेकर लोगों में दहशत भी रही और डरे सहमे भी रहे, लेकिन जब जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र के आमडीह छूदा मार्ग में सड़क के बाजू में एक तेंदुआ बैठा हुआ नजर आया, तो उसके बाद ये आशंका जताई जाने लगी की कहीं तेंदुए ने तो बकरी का शिकार नहीं किया. वहीं से गुजर रहे किसी राहगीर ने सड़क किनारे बैठे तेंदुए का वीडियो भी बना लिया था. जो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है.