मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना के बाद मासूम लिए मां के साथ भीड़ ने की मारपीट, 'भगवान' बनकर आया आर्मी का जवान - Shahdol accident woman beaten up

शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे बटुरा गांव के पास दो कारों में हुई भिड़ंत के बाद कई लोग घायल हो गए. इस दौरान एकत्रित हुई भीड़ ने गोद में बच्चा लिए एक महिला के साथ मारपीट कर दी. पुलिस ने सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया है.

SHAHDOL ACCIDENT WOMAN BEATEN UP
सड़क दुर्घटना के बाद मासूम लिए मां के साथ भीड़ ने की मारपीट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 25, 2024, 9:59 PM IST

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां दो कारों में भिड़ंत होने पर कई लोग घायल हो गए. इसके बाद वहां इकट्ठी हुई भीड़ ने एक महिला के साथ बुरी तरह से मारपीट की. इस दौरान रास्ते से निकल रहे आर्मी के एक जवान ने महिला को लोगों से बचाया. एक्सीडेंट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

नेशनल हाईवे पर दो कारों में हुई भिड़ंत

ये घटना शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे बटुरा गांव के पास हुई है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बटुरा ग्राम के पास दो कारों में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. इस एक्सीडेंट में एक कार सवार दंपति और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं दूसरी कार का चालक भी घायल हो गया. इस सड़क हादसे को देख घटनास्थल के आसपास लोग एकत्रित हो गए. इस दौरान कार चालक ने अपने करीबियों को फोन कर मदद के लिए बुलाया.

गोद में मासूम लिए मां के साथ हुई मारपीट

तभी मदद के लिए एक महिला और कुछ अन्य लोग मौके पहुंचे. महिला आते ही चिल्लाने लगी. इसी दौरान एकत्रित भीड़ से महिला की किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी और देखते ही देखते एकत्रित भीड़ में से कुछ लोग महिला के साथ मारपीट करने लगे. हैरानी वाली बात है कि भीड़ के मारपीट का शिकार हुई महिला अपनी 2 साल की बच्ची को गोद में लिए हुई थी और पब्लिक उसकी पिटाई कर रही थी. महिला लगातार मदद की गुहार लगा रही थी, लेकिन लोग लगातार उसके साथ मारपीट करते रहे.

ये भी पढ़ें:

राह चलते लोगों को पीटना युवकों को पड़ा भारी, लोगों ने दी खतरनाक सजा, देखें वीडियो

सीमेंट प्लांट के बाउंसरों ने ड्राइवर को बेरहमी से पीटा, बेहोशी के बाद भी नहीं छोड़ा, वीडियो हुआ वायरल

आर्मी के जवान बचाई महिला की जान

इसी दौरान वहां से एक आर्मी की गाड़ी गुजर रही थी. गाड़ी में सवार आर्मी के जवान ने किसी तरह महिला को लोगों के चंगुल से बचाया. तभी सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई. जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पूरे मामले में अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा का कहना है कि ''एक एक्सीडेंट की सूचना आई थी, जिस पर पुलिस कर्मियों को भेजकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, रही बात महिला के साथ मारपीट की तो इसकी जानकारी नहीं है और ना ही अभी तक इसे लेकर कोई रिपोर्ट आई है. कोई शिकायत आएगी तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details