मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाइक से साथ आ रहे थे 2 चचेरे भाई, एक ने नदी में लगाई छलांग, दूसरे ने उठाया यह कदम - SHAHDOL BROTHERS JUMPED RIVER - SHAHDOL BROTHERS JUMPED RIVER

शहडोल के बुढार थाना क्षेत्र से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. शुक्रवार को बाइक से घर लौट रहे दो चचेरे भाई किसी बात को लेकर आपस में लड़ गए. इसके बाद दोनों भाई बारी-बारी से पुल से सोन नदी में छलांग लगा दी.

SHAHDOL 2 BROTHERS JUMPED SON RIVER
आपसी विवाद से नाराज छोटा भाई नदी में कूदा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 10, 2024, 11:46 AM IST

शहडोल: जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. जहां गाड़ी पर दो भाई घर की ओर जा रहे थे, अचानक उनके बीच में कुछ ऐसा हुआ कि छोटे भाई ने गाड़ी रुकवाई और नदी में छलांग लगा दी. उसे बचाने के लिए दूसरा भाई भी नदी में कूद गया. फिलहाल दोनों भाईयों का अब तक पता नहीं चल पाया है. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी गई है.

आखिर ऐसा क्या हुआ कि भाई ने नदी में छलांग लगाई?

पूरा मामला शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र का है. छाटा गांव के रहने वाले दीपक सिंह (24) अपने चचेरे भाई आकाश (17) के साथ बाइक पर बैठकर बुढार से अपने छाटा गांव जा रहे थे. इसी बीच दोनों भाइयों के बीच में बातों ही बातों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि, चलती बाइक में ही दोनों एक दूसरे पर गुस्सा होने लगे. जैसे ही गाड़ी जरवाही के समीप सोन नदी पर बने एक पुल पहुंची, वैसे ही छोटे भाई ने बाइक रुकवाई और पुल से सोन नदी में छलांग लगा दी.

छोटे भाई को बचाने के लिए नदी में कूदा बड़ा भाई

बड़े भाई ने मदद के लिए गुहार लगाई, तो वहां आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंच गए. बड़े भाई ने घटना के संबंध में लोगों को बताया और छोटे भाई को बचाने का बोलकर सोन नदी में वह भी कूद गया. जैसे ही इस बात की जानकारी लोगों को लगी, तो वहां लोगों की भीड़ लग गई. वहां मौजूद किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है.

नदी में बह गए दोनों भाई

इन दिनों बरसात के चलते सोन नदी उफान पर चल रही है. जैसे ही दोनों भाइयों ने बैक टू बैक नदी में छलांग लगाई. देखते ही देखते दोनों भाई पल भर में आंखों से ओझल हो गए. वहां मौजूद लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन सोन नदी के तेज बहाव में वो बह गए. तत्काल लोगों ने इस मामले की जानकारी बुढार पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ को भी बुलाया और दोनों भाइयों की खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका है.

यहां पढ़ें...

बरगी डैम के सामने उफनती नदी में एक दर्जन तैराकों ने लगाई छलांग, 25 किमी तैरकर ग्वारीघाट पहुंचे, लोगों ने कहा- ये बेहद खतरनाक

इंदौर से लापता नाबालिग ने होटल से लगाई छलांग, रात में 5 युवकों के साथ उज्जैन पहुंची थी लड़की

पुलिस दोनों भाइयों की खोजबीन में जुटी

बुढार थाना प्रभारी संजय जायसवाल का इस पूरे मामले को लेकर कहना है कि "दो चचेरे भाइयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद की बात कही जा रही है. बड़े भाई से नाराज होकर छोटे भाई ने नदी में छलांग लगा दी. छोटे भाई को बचाने के लिए बड़े भाई भी नदी में कूद गया. दोनों भाई नदी के तेज बहाव में बह गए हैं. फिलहाल पुलिस और एसडीआरआफ की टीम दोनों की तलाश में जुटी हुई हैं.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details