शिमला: सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज संजौली में इन दिनों बवाल मचा हुआ है. यहां छात्र संगठन SFI व कॉलेज प्रशासन के बीच तनाव बढ़ गया है. संजौली कॉलेज में 6 छात्र नेताओं के निष्कासन पर SFI भड़क गई है.
मंगलवार को शिमला शहर के सभी कॉलेजों जिनमें RKMV, कोटशेरा और इवनिंग कॉलेज से SFI कार्यकर्ता संजौली में कॉलेज गेट के बाहर छात्रों का निष्कासन वापस लेने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.
संजौली कॉलेज प्रबंधन और SFI के बीच बवाल (ETV Bharat) इस दौरान SFI कार्यकर्ता कॉलेज परिसर के अंदर जाने की कोशिश करने लगे तो पुलिस ने उन्हें गेट पर रोक लिया. इस दौरान पुलिस और SFI कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई. SFI ने कॉलेज प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा जब तक 6 छात्रों का निष्कासन वापस नहीं लिया जाता तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.
SFI राज्य सचिव दिनित धनटा ने कहा "संजौली कॉलेज में एक छात्रा से छेड़खानी हुई थी और पीड़ित छात्रा कॉलेज में वूमेन सेल के पास शिकायत लेकर पहुंची थी लेकिन वूमेन सेल पीड़ित लड़की की आवाज दबाने की कोशिश करने लगी. इसको लेकर एसएफआई के कार्यकर्ता उस छात्रा के साथ खड़े हुए और उन्हें कॉलेज प्रशासन ने निष्कासित कर दिया. हम सीएम और उपायुक्त तक इस मामले को लेकर जाएंगे"
वहीं, कॉलेज प्रिंसिपल भारती भागड़ा ने कहा "छात्रों ने टीचर्स के साथ बदतमीजी की है. छात्रों को कई बार शोकॉज नोटिस जारी किए लेकिन छात्र बाज नहीं आए. ऐसे में कॉलेज प्रशासन ने तंग आकर पहले छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई और बाद में उन्हें निष्कासित कर दिया."
कॉलेज प्रिंसिपल ने कहा"इन छात्रों की कई बार काउंसलिंग की गई. छात्रों के माता-पिता को पत्र लिखा गया था. बावजूद इसके माता-पिता कॉलेज नहीं आए." वहीं, प्रिंसिपल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान साफ इनकार कर दिया कि छात्रों का निष्कासन वापस नहीं लिया जाएगा क्योंकि ये दोबारा टीचर्स के साथ इसी तरह का व्यवहार करेंगे. फिलहाल कॉलेज परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात हैं. पुलिस जवान छात्रों का आई कार्ड चेक करने के बाद ही उन्हें कॉलेज में एंट्री दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली कॉलेज में बवाल, टीचिंग स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार के बाद नहीं लगी क्लासिज, 6 छात्र निष्कासित