अंबेडकरनगर: महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में सेक्सुअल हैरेसमेंट का मामला सामने आया है. कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने कुछ कर्मचारियों पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है. गुमनाम नाम से आए ईमेल ने कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है. छात्रा ने लिखा है, कि मैं तो मर जाऊंगी लेकिन, मेरे साथियों को बचा लेना. गुमनाम मेल की सूचना पर देर रात मेडिकल कॉलेज में पुलिस पहुंच कर जांच कर रही है. एक आरोपी कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताक्ष कर रही है.
जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले आधी रात के समय मेडिकल कॉलेज के जेंडर हैरेसमेंट कमेटी के कुछ सदस्यों को एक मेल आता है. मेल भेजने वाली छात्रा अपना नाम और पता गुप्त रखती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिसने मेल भेजा है, वह खुद को कॉलेज की छात्रा बता रही है. छात्रा ने मेल में कॉलेज में कार्य कर रहे कुछ कर्मचारियों पर सेक्सुअल ह्रासमेंट का आरोप लगाया है. छात्रा का मेल मिलने के बाद कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया. जेंडर हैरेसमेंट कमेटी सक्रिय हुई और उस बैच की सभी छात्राओं को बुलाया गया. काफी प्रयास के बावजूद कॉलेज प्रशासन उस लड़की की पहचान नहीं कर पाया जिसने मेल भेजा था.