भिवानी:हरियाणा के भिवानी में बावड़ी गेट पर करीब एक सप्ताह से सीवरेज ब्लॉकेज का मामला तूल पकड़ने लगा है. ओवरफ्लो व दूषित पेयजल सप्लाई की समस्या गहराई हुई है. जिसके चलते स्थानीय निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके विरोध में रविवार को भिवानी के बावड़ी गेट के क्षेत्रवासियों ने एक बार फिर नारेबाजी कर रोष जताया और अल्टीमेटम दिया.
सीवरेज ब्लॉकेज पर बवाल: प्रदर्शनकारी स्थानीयों ने कहा कि यदि एक-दो दिन में समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया गया तो वे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे. क्षेत्रवासी भगवानदास कालिया व कृष्ण डाबला ने कहा कि बावड़ी गेट पर सीवरेज ब्लॉकेज की ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है. जिसके समाधान की मांग को लेकर कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया. लेकिन अधिकारी इसका स्थाई समाधान करने की बजाए लीपापोती कर रहे हैं. केवल बाहर-बाहर का कचरा निकाल रहे हैं. लेकिन सीवरेज की सफाई पूरी तरह से नहीं करवाते. जिसकी वजह से समस्या ज्यादा बढ़ती जा रही है.