दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में कड़ाके की ठंड और कोहरे का 'डबल अटैक', बारिश को लेकर भी आया अपडेट - DELHI NCR WEATHER UPDATE

दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में लगातार गिर रहा टेम्प्रेचर. प्रदूषण में भी इजाफा.

दिल्ली में कड़ाके की ठंड जारी
दिल्ली में कड़ाके की ठंड जारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 8, 2025, 10:35 AM IST

Updated : Jan 8, 2025, 11:22 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में इन दोनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली एनसीआर में भी देखा जा रहा है. बुधवार सुबह 8 बजे दिल्ली का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. हवा में नमी का स्तर 96 प्रतिशत और हवा की रफ्तार 11 किलोमीटर प्रतिघंटा रह सकती है.

इससे पहले मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस अधिक 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में नमी का स्तर 97 से 76 प्रतिशत रहा. वहीं नोएडा डीएनडी फ्लाईवोवर, अक्षरधाम मंदिर, इंडिया गेट, एम्स आदि जगहों पर कोहरा देखा गया. बुधवार को इससे कई ट्रेनें और फ्लाइट्स प्रभावित रहीं. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बारिश के आसार भी जताए हैं.

प्रदूषण की मार बरकरार: केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में बुधवार सुबह औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 322 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 196, गुरुग्राम में 229, गाजियाबाद में 212, ग्रेटर नोएडा में 192, नोएडा में एक्यूआई 176 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो अलीपुर में 320, अशोक विहार में 343, बवाना में 349, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 365, द्वारका सेक्टर 8 में 356, जहांगीरपुरी में 372 और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 321 दर्ज किया गया.

अधिकतर इलाकों में एक्यूआई खराब:इसके अलावा, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 353, मंदिर मार्ग में 342, मुंडका में 355, नरेला में 320, नेहरू नगर में 389, पटपड़गंज में 351, पूसा में 333, आरके पुरम में 363, रोहिणी में 344, सिरी फोर्ट में 375, विवेक बिहार में 361, वजीरपुर में 364, चांदनी चौक में 299, आईटीओ में 242, डीटीयू में 224, लोधी रोड में 297, नजफगढ़ में 299, एनएसआईटी द्वारका में 207, सोनिया विहार में 276, श्री अरविंदो मार्ग में 285 अंक रिकॉर्ड किया गया है.

यह भी पढ़ें-

भारत में HMPV मामले लगातार बढ़ रहे, 5 नए मामलों के बाद आपको चिंतित होना चाहिए? जानें

मंगलुरु में डॉप्लर मौसम रडार का उद्घाटन जनवरी अंत तक होने की संभावना: आईएमडी

Last Updated : Jan 8, 2025, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details