नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में इन दोनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली एनसीआर में भी देखा जा रहा है. बुधवार सुबह 8 बजे दिल्ली का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. हवा में नमी का स्तर 96 प्रतिशत और हवा की रफ्तार 11 किलोमीटर प्रतिघंटा रह सकती है.
इससे पहले मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस अधिक 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में नमी का स्तर 97 से 76 प्रतिशत रहा. वहीं नोएडा डीएनडी फ्लाईवोवर, अक्षरधाम मंदिर, इंडिया गेट, एम्स आदि जगहों पर कोहरा देखा गया. बुधवार को इससे कई ट्रेनें और फ्लाइट्स प्रभावित रहीं. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बारिश के आसार भी जताए हैं.
प्रदूषण की मार बरकरार: केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में बुधवार सुबह औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 322 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 196, गुरुग्राम में 229, गाजियाबाद में 212, ग्रेटर नोएडा में 192, नोएडा में एक्यूआई 176 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो अलीपुर में 320, अशोक विहार में 343, बवाना में 349, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 365, द्वारका सेक्टर 8 में 356, जहांगीरपुरी में 372 और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 321 दर्ज किया गया.