गौरेला पेंड्रा मरवाही : मैकल पर्वत श्रंखला अमरकंटक की तराई में बसे पेंड्रा गौरेला मरवाही इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. नया साल के पहले दिन घने कोहरे से पूरा क्षेत्र कोहरे की चादर में लपटा नजर आया. मौसम साफ होते ही ठंड का अहसास होने लगा है.वहीं उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी के कारण भी दिन के वक्त लोग गर्म कपड़े पहने नजर आते हैं.
उत्तर भारत में गिरी बर्फ का असर : मौसम खुलते ही तापमान नीचे की ओर लुढ़का और यहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में ओस की बूंदे भी जमने लगी है. तो लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. नए साल के पहले दिन पेंड्रा गौरेला मरवाही इलाके में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई. उत्तर भारत में हो रही लगातार बर्फबारी का असर इस इलाके में भी देखने को मिल रहा है.
7 डिग्री दर्ज किया गया तापमान :इलाके का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यहां पर लगातार तापमान में गिरावट के साथ दिन के समय भी ठंडी- ठंडी हवाएं चलते रहती है.लोग दिन के समय भी गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हैं. हालांकि दिन के वक्त धूप निकलने की वजह से ठंड से थोड़ा राहत जरूर मिलती है