छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

साल के पहले दिन सर्दी का सितम, कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, अलाव बना बचाव का सहारा - NEW YEAR 2025

नए साल के पहले दिन गौरेला पेंड्रा मरवाही में कड़ाके की सर्दी देखने को मिली.यहां दिन में ही घना कोहरा छाया रहा.

Severe cold and dense fog
कड़ाके की ठंड और घना कोहरा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 1, 2025, 3:44 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही : मैकल पर्वत श्रंखला अमरकंटक की तराई में बसे पेंड्रा गौरेला मरवाही इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. नया साल के पहले दिन घने कोहरे से पूरा क्षेत्र कोहरे की चादर में लपटा नजर आया. मौसम साफ होते ही ठंड का अहसास होने लगा है.वहीं उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी के कारण भी दिन के वक्त लोग गर्म कपड़े पहने नजर आते हैं.

उत्तर भारत में गिरी बर्फ का असर : मौसम खुलते ही तापमान नीचे की ओर लुढ़का और यहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में ओस की बूंदे भी जमने लगी है. तो लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. नए साल के पहले दिन पेंड्रा गौरेला मरवाही इलाके में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई. उत्तर भारत में हो रही लगातार बर्फबारी का असर इस इलाके में भी देखने को मिल रहा है.

सुबह पौधों में जमी ओस की बूंदे (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
चाय की दुकानों में जुटी भीड़ (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

7 डिग्री दर्ज किया गया तापमान :इलाके का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यहां पर लगातार तापमान में गिरावट के साथ दिन के समय भी ठंडी- ठंडी हवाएं चलते रहती है.लोग दिन के समय भी गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हैं. हालांकि दिन के वक्त धूप निकलने की वजह से ठंड से थोड़ा राहत जरूर मिलती है

कड़ाके की ठंड और घना कोहरा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

ग्रामीण इलाकों में ठंड का असर :ग्रामीण इलाकों में ठंड से बचने के लिए लोग अलाव जलाकर आग सेक रहे हैं.वहीं मैकल पर्वत श्रंखला में बसे ग्रामीण क्षेत्रों में ओस की बूंदे भी जमने लगी है. तो ठंड से बचने के लिए लोग चाय की चुस्की का सहारा भी ले रहे हैं. चाय की गर्म-गर्म चुस्कियां लेते लोग सुबह से ही ठेलों में नजर आने लग जाते हैं. हालांकि अब तक चौक चौराहों में प्रशासन के अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की गई है. उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी के बाद उत्तरी हवाओं का असर ही है, जो इलाके में कड़ाके की ठंड और शीतलहर की चपेट में है.

छत्तीसगढ़ में रेन अलर्ट, कड़कड़ाती ठंड में बारिश का डबल अटैक, और लुढ़केगा पारा


BEd सहायक शिक्षकों का बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदर्शन, पुलिस के साथ झूमाझटकी


सरोधादादर में मना नए साल का जश्न, सैलानियों का लगा जमावड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details