बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रील्स बनाना पड़ा महंगा, खगड़िया में 6 लोग गंगा में डूबे - Drown In Khagaria

Drown In Khagaria: खगड़िया में रील्स बनाने के चक्कर में 6 लोग डूब गए. जिसमें से एक लड़की और एक युवक को बाहर निकाल लिया गया है. जबकि चार लोग अभी भी लापता हैं. जिनकी खोजबीन के लिए स्थानीय प्रशासन की टीम और एसडीआरएफ टीम लगी हुई है.

Drown In Khagaria
खगड़िया में रील बनाने के चक्कर में 6 लोग गंगा में डूबे (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 18, 2024, 6:55 PM IST

खगड़िया: पहले रील्स बनाना लोगों का शौक हुआ करता था, लेकिन आज कल एक नशा बन चुका है. यह नशा हर महीने कई लोगों को मौत के मुंह में धकेल रहा है. ताजा मामला बिहार के खगड़िया जिले से सामने आ रहा है. जहां नदी में रील्स बनाने के चक्कर में 6 लोग डूब गए. जिसमें एक लड़की भी शामिल है.

रील्स बनाने के दौरान डूबे: मिली जानकारी के अनुसार, खगड़िया के अगुवानी गंगा घाट पर रील्स बनाने के दौरान 5 युवक और एक लड़की नदी में डूब गए. इस दौरान स्थानीय लोगों की मदद से दो लोगों को बचा लिया गया है. वहीं, चार लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.

नदी में स्नान करने गए थे:वहीं, घटना की खबर सूनते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि भरसो और कुल्हरिया गांव के रहने वाले पांच युवक और एक लड़की बाइक से गंगा घाट पहुंचे. जहां सभी नदी में स्नान करने गए थे. इसी दौरान सभी युवक और लड़की रील्स बनाने लगे और पानी में खेल कूद करने लगे.

दोस्त को बचाने में डूबे:इसी बीच एक युवक गहारे पानी में चला गया और डूबने लगा. दोस्त को बचाने के चक्कर में सभी एक-एक कर गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे, जिसमें से दो लोगों को स्थानीय लोगों द्वारा बचा लिया गया. वहीं, चार लोग अभी भी लापता बताए जा रहे है.

एसडीआरएफ की टीम पहुंची: इधर, घटना स्थल पर स्थानीय प्रशासन की टीम पहूंच गई है. स्थानीय लोगों की मानें तो रील्स बनाने के चक्कर में यह घटना सामने आई है. एसडीआरएफ की टीम भी पहूंच गई है और लापता युवकों की तलाश की जा रही है. बहरहाल घटना के बाद से गंगा नदी में गोताखोरों के द्वारा तलाशी अभियान जारी है.

इसे भी पढ़े- Reel बनाने का जानलेवा शौक: बिहार के खगड़िया में 2 की मौत, तीसरे ने पुल से कूदकर बचाई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details