बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में दर्दनाक हादसा, घर में सो रहे दो बच्चों के साथ मां की जलकर मौत - FIRE IN BHAGALPUR

भागलपुर में दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया है. यहां देर रात आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई.

Two children amother died in Bhagalpur
भागलपुर में दर्दनाक हादसा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 22, 2024, 9:10 AM IST

Updated : Nov 22, 2024, 9:24 AM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर दर्दनाक हादसा हुआ है. जिले के पीरपैंती के अठनिया दियारा के एक घर में आग लग गई. इस घटना एक ही परिवार के तीन लोग जिंदा जल गये. हादसे में महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं गौतम यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच आग लगने के कारण पता नहीं चल पाया है.

भागलपुर में दर्दनाक हादसा :घटना गुरुवार देर रात की बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर रात, खाना खाने के बाद गौतम यादव अपने परिवार (पत्नी और दो बच्चों) के साथ सोने चले गए. कुछ देर बाद अचानक घर में आग की लपटे उठने लगी. परिवार के सभी सदस्यों की नींद खुली, लेकिन अग की लपटों के बीच फंस गए.

आग की लपटो में फंसा परिवार : जैसे ही लोगों को जानकारी मिली आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. उधर, घटना की सूचना पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार को दी गई. घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और देर रात तक आग बुझाया गया.

दो बच्चों के साथ मां की जलकर मौत :लेकिन, तब तक इस घटना में गौतम यादव की पत्नी वर्षा देवी (30), पुत्री ज्योति कुमारी (4) और पुत्र प्रत्युष (7) की झुलसकर मौत हो गयी. ग्रामीणों ने जख्मी गौतम यादव को रेफरल अस्पताल में इलाज करने के लिए भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.

दमकल की टीम पहुंची, आग पर काबू :स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सभी खाना खाकर घर में सो रहे थे. लेकिन कैसे आग लगी पता नहीं. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

"खाना खाकर पूरा परिवार रात को सो रहा था, उसी दौरान घर में अचानक आग लग गई. आग लगने से गौतम यादव की पत्नी वर्षा देवी, पुत्री ज्योति कुमारी और पुत्र प्रत्युष की झुलसकर मौत हो गयी. इस घटना में गौतम की हालत नाजुक है."- ग्रामीण

घर में कैसे लगी आग?: मामले को लेकर पीरपैंती के थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि आग लगने के स्पष्ट कारण का पता नहीं चल पा रहा है. दो बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हुई है. आगे की जांच भी चल रही है, कि आखिर किन कारणों से आग लगी थी.

"आग किसी ने जानबूझकर लगाई है या खुद लगी है, पुलिस इसकी जांच कर रही है. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है और एक शख्स गंभीर रूप से झुलस गया है, जिसका इलाज कराया जा रहा है."-नीरज कुमार, थानाध्यक्ष, पीरपैंती

पढ़ें-भागलपुर में गैस चूल्हा रिपेयर शॉप में लगी भीषण आग, सिलेंडर ब्लास्ट होने से मची भगदड़

Last Updated : Nov 22, 2024, 9:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details