रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां सवारियों से भरा ई रिक्शा चोरपानी के पास पलट गया. जिससे चीख पुकार मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायलों को रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां पर ई रिक्शा हादसे में घायलों का उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि ई रिक्शा ओवरलोड थी.
ई रिक्शा पलटने से 6 लोग घायल:जानकारी के मुताबिक, आज यानी 6 नवंबर को दोपहर के समय चोरपानी के पास अचानक एक ई रिक्शा पलट गई. जिससे ई रिक्शा में सवार 6 लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय रामनगर भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ई रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया.
इस हादसे में भी ओवरलोडिंग वजह बताई जा रही है. घायलों का कहना है कि वैन को पास देने और गड्ढे की वजह से ई रिक्शा पलटा. जिसके बाद चालक उन्हें छोड़कर भाग गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ई रिक्शा में क्षमता से अधिक सवारी बैठाए गए थे. जिस वजह से यह हादसा हुआ. वहीं, स्थानीय लोगों ने अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी सवाल उठाए हैं.