उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में कई झोपड़ियों में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल पाया काबू - SEVERAL HUTS FIRE IN HARIDWAR

हरिद्वार में झुग्गी झोपड़िया में लगा भीषण आग को दमकल विभाग ने बमुश्किल काबू पाया.

several huts Fire in Haridwar
हरिद्वार में कई झोपड़ियों में लगी आग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 10, 2025, 9:26 AM IST

Updated : Feb 10, 2025, 9:32 AM IST

हरिद्वार: पंतद्वीप मैदान में झुग्गी झोपड़ियों में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आकर दर्जन भर झोपड़ियां जलकर राख हो गई. गनीमत रही आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई. झोपड़िया में आग लगने पर आसपास मौजूद लोगों ने पानी से आग बुझाने की कोशिश की. हालांकि आग की लपटें कम नहीं हुई. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर बमुश्किल काबू पाया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस दौरान झुग्गी झोपड़ियां में रखा सामान भी जलकर राख हो गया.

जानकारी देते हुए हरिद्वार कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पंतद्वीप में बीती रात झोपड़ियों में लगी आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका. हालांकि तब तक अधिकांश झोपड़ियां जल गई थी. आग से झोपड़ियों में रखा सामान भी स्वाहा हो गया है. दरअसल झोपड़ियां एक दूसरे से सटी हुई थी. एक झोपड़ी में आग लगते ही हवा के कारण दूसरी झोपड़ियों में पहुंच गई.

हरिद्वार में झोपड़ियों में शॉर्ट सर्किट से लगी आग (Video-ETV Bharat)

आसपास लोगों ने पहले खुद आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग विकराल होने पर सफलता नहीं मिली. जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक 13 झोपड़ियां जलकर राख हो गई थी. झोपड़ियों में गैस सिलेंडर भी रखे मिले. प्रथम दृष्टया में आग के एक झोंपड़ी में शार्ट सर्किट होने से लगना बताया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि पंतद्वीप, रोड़ी बेलवाला, चंडीघाट क्षेत्र में झुग्गी बस्तियां बसी हुई हैं. वहीं झोपड़ियों में आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मची रही.

पढ़ें-

Last Updated : Feb 10, 2025, 9:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details