मुजफ्फरपुर: लोकसभा चुनाव में परिवहन विभाग के कर्मियों की प्रतिनियुक्त अन्यत्र हो जाने के कारण विभाग में ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर वाहन संबंधित कई काम लंबित हैं. विभागीय सूत्रों के अनुसार ड्राइविंग लाइसेंस के 4500 से ज्यादा आवेदन लंबित हैं. 300 से ज्यादा स्मार्ट कार्ड और 200 से अधिक एचएसआरपी के आवेदन बैकलॉग में जा चुके हैं. इसी तरह 50 से ज्यादा आवेदन नाम और पता परिवर्तन के लिए पड़े हुए हैं.
लर्निंग लाइसेंस भी नहीं बन रहा: मिली जानकारी के अनुसार, पिछले तीन महीने से यही स्थिति बनी हुई है. इधर, जिला परिवहन कार्यालय के बाहर रोज आवेदकों की भीड़ जुट रही है, लेकिन काम नहीं होने के कारण खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. कल्याणी के अमित कुमार ने बताया कि एक महीने पहले लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया था, लेकिन काम अभी तक नहीं हो पाया है.
लाइसेंस में बदलाव कराने में परेशानी:वहीं सरैया के सुरेश कुमार ने कहा कि उन्होंने अपने लाइसेंस पर पता में परिवर्तन के लिए कई बार आवेदन करने का प्रयास किया, लेकिन विभागीय वेबसाइट में हर बार तकनीकी खराबी के करण वे आवेदन नहीं कर पाए. यही हाल स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों का है. शुक्रवार को किसी तरह थोड़ी देर के लिए साइट खुलने पर वे अपना स्लॉट बुक कराने में सफल रहे.