पटना-नालंदाः बुधवार को बिहार के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई वहीं बारिश के दौरान आकाशीय बिजलीगिरने से कई लोगों की मौत की भी खबर है. पटना जिले के मसौढ़ी में जोरदार बारिश के साथ ही वज्रपात की करीब 5 घटनाएं हुईं. जिसके कारण 2 लोगों की मौत हो गयी जबकि 7 लोग जख्मी हो गये.
मसौढ़ी अनुमंडल में दो की मौतःजानकारी के मुताबिक आकाशीय बिजली गिरने से चरमा गांव के पास नोनियारचक के रहनेवाले अनिल कुमार की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य घटना में भदौरा टोला मालिकाना की रहनेवाली सकली देवी भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गयीं और उनकी मौत हो गयी. इधर चरमा गांव में खेत में धान रोपनी के दौरान जोरदार बारिश होने लगी तो सभी लोग बगल की झोपड़ी में छुप गये. उसी समय आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में 5 महिलाएं आ गयीं और गंभीर रूप से झुलस गयीं.सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नालंदा जिले में 2 लोगों की मौतःवहीं आकाशीय बिजली गिरने से नालंदा जिले में भी दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना सरमेरा थाना इलाके के शेखरबिगहा गांव की है. बताया जाता है कि मवेशी चराने के दौरान रामचंद्र चौहान की 55 साल की पत्नी हरखी देवी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गयीं. इलाज के लिए हरखी देवी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.