बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वज्रपात से पटना में दो लोगों की मौत, नालंदा में भी महिला समेत दो की गई जान - Lightning In Bihar

LIGHTNING IN PATNA AND NALANDA: बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत की खबर है. पटना जिले के मसौढ़ी में आकाशीय बिजली ने दो लोगों की जान ले ली तो नालंदा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गयी, पढ़िये पूरी खबर,

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 10, 2024, 10:38 PM IST

आसमान से 'मौत' की बारिश
आसमान से 'मौत' की बारिश (ETV BHARAT)

पटना-नालंदाः बुधवार को बिहार के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई वहीं बारिश के दौरान आकाशीय बिजलीगिरने से कई लोगों की मौत की भी खबर है. पटना जिले के मसौढ़ी में जोरदार बारिश के साथ ही वज्रपात की करीब 5 घटनाएं हुईं. जिसके कारण 2 लोगों की मौत हो गयी जबकि 7 लोग जख्मी हो गये.

मसौढ़ी अनुमंडल में दो की मौतःजानकारी के मुताबिक आकाशीय बिजली गिरने से चरमा गांव के पास नोनियारचक के रहनेवाले अनिल कुमार की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य घटना में भदौरा टोला मालिकाना की रहनेवाली सकली देवी भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गयीं और उनकी मौत हो गयी. इधर चरमा गांव में खेत में धान रोपनी के दौरान जोरदार बारिश होने लगी तो सभी लोग बगल की झोपड़ी में छुप गये. उसी समय आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में 5 महिलाएं आ गयीं और गंभीर रूप से झुलस गयीं.सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नालंदा जिले में 2 लोगों की मौतःवहीं आकाशीय बिजली गिरने से नालंदा जिले में भी दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना सरमेरा थाना इलाके के शेखरबिगहा गांव की है. बताया जाता है कि मवेशी चराने के दौरान रामचंद्र चौहान की 55 साल की पत्नी हरखी देवी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गयीं. इलाज के लिए हरखी देवी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

गोविंदपुर गांव में किसान की मौतःवज्रपात की दूसरी घटना सरमेरा थाना इलाके के गोविंदपुर गांव में हुई. जानकारी के मुताबिक किसान अर्जुन प्रसाद मवेशी चराकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान गांव के ट्रांसफॉर्मर के पास अचानक आकाशीय बिजली गिर गयी और अर्जुन उसकी चपेट में आ गये. इस घटना में अर्जुन की मौत मौके पर ही हो गयी. पुलिस ने आकाशीय बिजली से हुई दोनों मौत की खबर मिलने के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ेंः48 घंटे में 6 लोगों की मौत, कैमूर में आफत बनकर गिरी आसमानी बिजली - Lightning In Kaimur

बिहार में 12 लोगों की वज्रपात से मौत, सरकारी आंकड़ा कह रहा 8 दिन में 42 की गई जान - Lightning In Bihar

ABOUT THE AUTHOR

...view details