उदयपुर:राजस्थान के उदयपुर में शनिवार को दूषित पानी पीने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीएमएचओ डॉ. शंकर बामनिया ने बताया कि शनिवार को पोपल्टी गांव में अचानक 30 से 35 लोगों की तबीयत खराब हो गई. उन्हें उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत थी. इन सभी लोगों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, लेकिन 7 से 8 लोगों की ज्यादा तबीयत खराब होने पर उन्हें अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया.
तीन लोगों की हुई मौत :सीएमएचओ ने बताया कि अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें दो बच्चे और एक वृद्ध शामिल हैं. इसके अलावा कुछ लोगों को उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है. पूरा मामला सामने आने के बाद उदयपुर सीएमएचओ बामनिया के साथ चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची और वहां मौजूद सभी लोगों का सैंपल लिया गया. इस दौरान ज्यादातर लोगों के पेट दर्द, उल्टी, दस्त की परेशानी सामने आई. इसके बाद स्थानीय लोगों को इसके उपचार दिया गया.